निःशुल्क कैंसर व न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर 17 दिसम्बर को

मित्तल हाॅस्पिटल में सुबह 10 से 1 बजे तक लगेगा शिविर
कैंसर सर्जन डाॅ प्रशांत शर्मा व न्यूरो सर्जन डाॅ सिद्धार्थ देंगे सेवाएं

mittal hospitalअजमेर, 15 दिसम्बर ( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में 17 दिसम्बर को सुबह 10 से 1 बजे तक निःशुल्क कैंसर व न्यूरो सर्जरी परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा व ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि मुंह व गले का कैंसर, फे़फड़ों का कैंसर, महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह व स्तन के कैंसर, किड़नी व प्रौस्टेट कैंसर, पेट के कैंसर, हाथ, पैरों के कैंसर एवं अन्य सभी प्रकार के कैंसर पीड़ित डाॅ प्रशांत शर्मा से परामर्श लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मित्तल हाॅस्पिटल में दूरबीन द्वारा कैंसर सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
डाॅ मित्तल ने बताया कि जिन रोगियों को ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट की समस्या रही है, मिर्गी (तान), लकवा, माइग्रेन, सरवाइकल, स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, कमर, गर्दन व पुराना सिर दर्द रहता है, चक्कर आना, हाथ-पांव में कम्पन होना, सुन्नपन व टेढ़ा होना, बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त में कमी, देर से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गांठ है, ऐसे रोगी जांच व उपचार के लिए डाॅ सिद्धार्थ वर्मा की परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में पंजीकृत रोगियों को चिकित्सक द्वारा निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट अगले सात दिवस तक प्रदान की जाएगी।
संतोष गुप्ता
प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809

error: Content is protected !!