योग प्रतियोगिता (योग अमृत ) की तैयारियों के लिए हुई बैठक

20171215_150138अजमेर 15 दिसंबर संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के पाँच सूत्रों पर आधारित कार्यक्रमों को भारत विकास परिषद समय समय पर संपादित करता रहता है उसी क्रम में इस वर्ष भारत विकास परिषद अजमेर की युवा शाखा द्वारा एक विद्यालय स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24 दिसंबर को लोढ़ा ग्रीन्स (सिटी पॅलेस) सिविल लाइन्स पर किया जाएगा इसके संबंध में आज एक बैठक युवा शाखा और प्रतियोगिता परीक्षण मंडल के मध्य आयोजित की गई बैठक में प्रतियोगिता के नियमो पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में विश्वविद्यालय योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग के डॉक्टर लारा शर्मा, विभाग अध्यक्ष डॉ ए जयंती देवी , विवेकानंद केंद्र के नगर प्रमुख रविंद्र जैन ,प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर स्वतंत्र शर्मा भारत, विकास परिषद युवा शाखा के सचिव अनुज गर्ग, नीरज कोठारी, उपाध्यक्ष रौनक सुभानी, बंटी कच्छावा सहित प्रतियोगिता के परीक्षक उपस्थित रहे योग अमृत प्रतियोगिता के संयोजक संदीप गोयल ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में की जाएगी प्रथम वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 और दूसरा वर्ग कक्षा 9 से 12 के बीच रहेगा प्रथम वर्ग की प्रतियोगी प्रतियोगिता स्थल पर सुबह 8 से 9 बजे के बीच अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे तथा दूसरे वर्ग के प्रतियोगी प्रातः 11 से 12 बजे के मध्य अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे प्रतियोगिता के साथ सभी विद्यालयों में वितरित किए गए हैं उसके अतिरिक्त भी 8 स्थानों पर प्रतियोगिता के फॉर्म प्राप्त में जमा कराए जा सकते हैं यह प्रतियोगिता 3 लेवल में आयोजित की जाएगी प्रथम लेवल में सभी विद्यार्थी एक साथ योग करेंगे तत्पश्चात दूसरे लेवल में 50 प्रतियोगी और तीसरे लेवल मैं 10 प्रतियोगी पहुंचा दिए उनमें से प्रथम द्वितीय व तृतीय का चयन किया जाएगा दोनों ही वर्गों में प्रथम आने वाली प्रतियोगी को एक रेंजर साइकिल पुरस्कार में दी जाएगी।साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को शाखा द्वारा एक उपहार कीट भेंट किया जाएगा
संयोजक
संदीप गोयल

error: Content is protected !!