कर जमा कराने हेतु 18 से 22 दिसम्बर तक शिविर

beawar-samacharब्यावर, 15 दिसम्बर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा वर्ष 2017-18 तक बकाया नगर विकास कर 31 दिसम्बर 2017 तक जमा कराने पर शास्ति में छुट दी जाएगी। अतः नगर परिषद की सीमा क्षेत्रा में स्थित आवासीय 300 व.ग. व इससे अधिक एवं व्यवसायिक 100 वर्गगज व इससे अधिक के सभी भू एवं भवन के स्वामियों एवं अधिभोगियों को सूचित किया जाता है कि बकाया नगरीय विकास कर जमा करवा कर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें।
नगर परिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला ने बताया कि नगर परिषद के गृहकर अनुभाग द्वारा 18 से 22 दिसम्बर 2017 तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन नेहरू उद्यान में किया जा रहा है। जिन्होंने गत वर्ष नगरीय विकास कर का भुगतान किया है, वे भी इस शिविर के दौरान नगरीय विकास कर का भुगतान कर नगर परिषद का सहयोग करें एवं जिनका नगरीय विकास कर बकाया चला आ रहा है, वे भी इस छुट का लाभ उठाएं। बकाया गृहकर एवं नगरीय कर 31 दिसम्बर 2017 तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं। यदि नियत दिवस तक बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवायें जाने पर नगर परिषद द्वारा कुर्की की कार्यावाही प्रारम्भ कर दी जाएगी। –00–

वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में
23 वां वार्षिक समारोह 16 दिसम्बर को
ब्यावर, 15 दिसम्बर। वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर में 23 वां वार्षिक समारोह 16 दिसम्बर को सायं 6 बजे क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
वर्द्धमान शिक्षण समिति अध्यक्ष जंवरीलाल शिशोदिया के अनुसार इस समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल(आईपीएस)है। अध्यक्षता राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा एवं विशिष्ट राजेश चौहान आरएएस आदि भाग लेंगे।–0

error: Content is protected !!