देव एजुकेशन के द्वारा छात्रवृति मेले का सफल आयोजन

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में देव एजुकेशन के द्वारा छात्रवृति मेले का सफल आयोजन किया गया जिसका प्रतिनिधित्व देव एजुकेशन की बांसवाड़ा टीम “दीप कमल अकादमी” द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व देव एजुकेशन के जिला प्रितिनिधि (बांसवाड़ा / उदयपुर)विनोद कु. यादव ने किया , मेले में छात्र छात्रों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही , उपरोक्त अवसर पर टीम द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृति संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी | गौरतलब है की देव एजुकेशन वही संस्था है जो विगत कई वर्षो से विद्यार्थियों के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा मसलन बी.टेक , बी.बी.ए , एम्.बी.ए , नर्सिंग इत्यादि पेशेवर कोर्स मुहैया कराती आ रही है , चाहे वो समाज के किसी भी वर्ग या जाती से ताल्लुक रखने वाले हो , उम्मीद और मैत्री नाम से प्रचलित ये छात्रवृति कार्यक्रम अब तक भारत और पडोसी मुल्क नेपाल के सैकड़ो विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने में सफल रही है | इस कार्यक्रम से जुडी किसी भी जानकारी के लिए छात्र संस्थ के हेल्पलाइन नंबर 9810473696 पर मिस्ड कॉल दे कर जानकारी प्राप्त कर सकते है , अथवा आधिकारिक वेबसाइट www.devindia.org पर लॉगिन कर सकते है |
उम्मीद कार्यक्रम से जुडी किसी भी जानकारी के लिए मिस्ड कॉल दे +91-9810473696
अमितेश वर्मा
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
देव एजुकेशन

error: Content is protected !!