वंदना नोगिया ने बढ़ाया क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह

जेएलएन अजमेर विजेता एवं नसीराबाद टीम रही उपविजेता

zp 03-01-18-01अजमेर 03 जनवरी। चन्द्रबरदायी खेल स्टेडियम मे चल रही जिला स्तरीय रैगर युवा टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने षिरकत करते हुए किके्रट खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। 25 दिसम्बर से 03 जनवरी तक संचालित किक्रेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला बुधवार को जेएलएन रैगर टाईगर क्लब अजमेर एवं नसीराबाद टीम के मध्य खेला गया। फाईनल मुकाबले में जेएलएन रैगर टाईगर क्लब अजमेर विजेता रही।
बुधवार को आयोजित हुए दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए विजेता टीम से उपविजेता टीम को प्रेरणा लेते हुए जीत को प्रयास करना चाहिए। खेलों से शारीरिक क्षमता के साथ-साथ खिलाडियों के मानसिक शक्ति का भी विकास होता है।
अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ अजमेर द्वारा आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय रैगर समाज टी 20 किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस अधिकारी बीएल नवल मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने विजेता एवं उपविजेता टीम सदस्यों ट्रीफी एवं पारितोषिक पुरस्कारों को वितरण कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्रीमति गंगा देवी, पूर्व विधायक बगरू,एसके मोहनपुरिया, प्रदेषाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, तारा बन्दरवाल प्रदेषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय रैगर महासभा, सीबी नवल महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजमेर, दौलतराम अटल उपअधिक्षक दूरसंचार रेज अजमेर एवं सुरेष डबरिया समापन समारोह में विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगरनिगम अजमेर के पार्षद चन्द्रषेखर बालोटिया, चन्द्रप्रकाष बोहरा, कैलाषचन्द्र कोमल, भारत धोलखेड़िया, भाजपा युवा नेता कुषाल नोगिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!