निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कैम्प का आयोजन

IMG-20180109-WA0049अजमेर, 09 जनवरी 2018 । सेवा प्रकल्पो व सामाजिक सरोकार के कार्यो की श्रृंखला मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर के तत्वावधान मे आज दिनांक 09.01.2018 को पत्थर वाली गली, रामगंज , अजमेर मे निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कैम्प का आयोजन प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक किया गया ।
अजयमेरू केंद्र के चैयरमेन अशोक छाजेड़ व मुख्य प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि ये दवा 53 जडी़ बुटियो के मिश्रण से बनाई गयी है तथा शरीर की रोग निरोधक क्षमता को बढ़ाती है व सर्दी, जुकाम, बलगम, अस्थमा, डस्ट एलर्जी, त्वचा रोग इत्यादि मे कारगर है । यह इस तरह का आठवाँ कैम्प है ।कमल गंगवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने के लिए मीटिंग कल संपन्न हुयी थी, तथा और भी सेवा प्रकल्पो पर चर्चा हुई। शीघ्र ही स्कुली छात्रो के लिए दरी वितरण, स्वेटर वितरण, मॉछा से होने वाले नुकसान पर पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम किये जायेंगे ।
दवा वितरण कैम्प मे अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, सीए विकास अग्रवाल, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, ,एस. एम. बी. सेकन्डरी स्कुल के प्रधानाध्यापक औम प्रकाश मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!