वार्षिक कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन

PicsArt_1515825593910अपनी कला के कारण बहुचर्चित दयानन्द महाविद्यालय के चित्रकला विभाग की फाइन आर्ट स्टूडेंट यूनियन की वार्षिक कला प्रदशनी का सफल आयोजन दिनांक 11जनवरी से 12 जनवरी तक किया गया कला प्रदशनी का शुभारंभ महाविद्यालय
के प्राचार्य डॉलष्मीकांत द्वारा किया गया कला प्रदर्शनी
मे चित्रकला विभागाध्यष डॉऋतुशिल्पी ने विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम मे फाइन आर्ट स्टूडेंट यूनियन चित्रकला विभाग के परामर्शदाता
डॉशेरसिंह, राजनीतिविभागाध्यष डॉ मो.रफीकखान
,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति ,महाविद्यालयछात्रसंघ अध्यक्ष, महिपाल कसावा व उनकी टीम उपस्थित थी! कला प्रदर्शनी मे फाइन आर्ट स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सीमान्त ज्योतियाना व उनकी पूरी यूनियन को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया कला प्रदशनी मे सभी विद्यार्थि चित्रकारों की कला को दर्शकदीर्धा मे लगया गया जिसे देखकर दर्शक पेंटिंग्स की ओर आकर्षित होनेलगे कार्यक्रममे विभिन्न स्टूडेंट चित्रकारो
का कार्य प्रशसनीय रहा भोमराज की मदरएंड चाइल्ड
ओर ग्रामीण चक्की ,रघुवीर की राजा रवि वर्मा की कृति शकुंतला दुष्यंत, सत्यम आचार्य की राधा कृष्ण व प्रतिशा, सोनू के ग्रामीण द्रश्य व साधु का व्यक्ति चित्र ,कृष्णा वर्मा की सेलर ,राकेश की वाटर कलर की कृतिया ,रेखा और गरिमा के कंपोजिशन, ईशु देवगन का क्राफ्ट वर्क, सागर की रेन्डिंग, नेमीचंद का वस्तु चित्रण, शालू ओर कृति के व्यक्ति चित्र, इत्यादि पेंटिंग्स
की खूब चर्चा हुई इस कला प्रदर्शनी को कुछ दर्शकों ने निम्न संज्ञा दी सीमान्त ने चित्रों की सतरंगी दुनिया, हेमंत धवन ने रंग बिरंगी चादरें ,शाहरुख कुरैशी ने कला की यादें ,गुलशनकुमार ने कलासंसार ,चंदप्रकाश ने रंगों का चमत्कार इत्यादि संज्ञा दी ! पूर्व सीनियर स्टूडेंट्स चंदप्रकाश, सीमान्त ,अदनान, कृतज्ञय ,हेमंत
ने अपने अनुभवों को अपने जूनियर्स के साथ सहजा किया कला प्रदर्शनी के दोनों दिन पेंटिंग्स को देखने के लिये दर्शकों का भारी संख्या मे आना जाना लगा रहा !

error: Content is protected !!