जुआ खेल रहे आठ आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना भिनाय में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र ंिसंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी रविन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक वृत केकडी राकेष पाल सिंह के निर्देषन मेे गठित टीम थानाधिकारी रामवतार ताखर पु0नि0 पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर मय जाप्ता,थानाधिकारी सिद्वार्थ प्रजापत मय सउनि दिलीप सिंह,है0कानि0 रामाकिषन,है0कानि0 मदनलाल, षिवराज, हंसराज, नवलसिंह, ओमसिंह पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर व थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह उ0नि0 पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर मय जाप्ता द्वारा ग्राम पीपरोली में रात्रि के समय दबिष दी गयी जहां पीपरोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर भैरुजी के स्थान की आड मे तीन गाडियांे की लाईटो की रोषनी मे ताष पत्ती से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को घेरा देकर 1.घीसालाल पुत्र कल्याण जाति मेघवंशी उम्र 37 साल निवासी पीपरोली खेडा थाना भिनाय जिला अजमेर 2.प्रहलाद सिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर 3. भरत सिंह पुत्र बीरम सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी पर्बतपुरा थाना आदर्श नगर जिला अजमेर 4. जयेन्द्र सिंह पुत्र नवल सिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी फायसागर रोड थाना गंज जिला अजमेर 5.सलीमुद्दीन पुत्र इसामुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी खादिम मौ0 दरगाह बाजार शोरग्राम मौ0 थाना दरगाह जिला अजमेर 6 भंवरलाल पुत्र भागचन्द जाति माली उम्र 35 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर 7. मंसूद पुत्र असराद अहमद जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी लौंगिया मोहल्ला अजमेर थाना गंज जिला अजमेर 8. ताबिस चिश्ती पुत्र मामूद चिश्ती जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी कुरान मंजिल खादिम मौहल्ला थाना दरगाह जिला अजमेर 9. मजीबद्दुल्ला पुत्र शफी उल्ला जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सूरतराम का चोक लाखन कोटडी अजमेर थाना दरगाह जिला अजमेर को पकडा व मुल्जिमान ताष पती से दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 1,50,300/- रूपये (एक लाख पचास हजार तीन सौ रूपये) तथा 52 ताष पत्ती तथातीन वाहन धारा 207 एम0वी0 एक्ट मे कार संख्या kRJ01-CC-5469, RJ01-CC-0875, RJ01-TA-3392 को जप्त किया गया।

कपड़े चोरी के दो अभियुक्त गिरफतार

पुलिस थाना क्रि.गंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चोरी नकबजनी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान विजेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर ने अभियुक्तगण 1. सोहन सिंह निवासी ग्राम डुंगरिया कलां, पोस्ट कड़ेल थाना पुष्कर जिला अजमेर, 2. दीपक दायमा निवासी काला बांटा घाटी, ग्राम कड़ेल, थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार किया गया। तथा अभियुक्तगण ने जीवन मंदिर के सामने लोहागल रोड़ अजमेर से दिनांक 28.12.17 को कपड़े चोरी करने के आरोप में गिरफतार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कपड़े पेन्टे, कमीजे व टी- शर्ट बरामद की गई। अभियुक्तगण आले दर्जे के चोर है। जो पूर्व में थाना हाजा पर वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफतार हो चूके है।

लोक सभा उप चुनाव को मध्य नजर रखते हुये 08 व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र सिंह के आदेषानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.01.18 को सहायक पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन आई.पी.एस. वृत (दक्षिण) अजमेर के निर्देषन में थानाधिकारी रामअवतार पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा स्तर पर टीम का गठन कर एक गिरफ्रतारी वारण्टी को गिरफ्रतार किया गया जाकर निस्तारण किया गया व लोक सभा उप चुनाव को मध्य नजर रखते हुये आपराधिक, बदमाष प्रवृति के 05 व्यक्तियों को शांति भंग कर लडाई झगडा करते हुये को धारा 151 सी आर पी सी में गिफ्रतार किये गये, 185 एमवी एक्ट मे 02 कार्यवाही की गयी। अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।

बाबू मोहल्ला केसरगंज अजमेर में डकैती करने वाला फरार 1000 रू का इनामी मुल्जिम विशाल ठाकुर गिरफतार

पुलिस थाना क्लॉक टावर में सीताराम मगल पुत्र ओमप्रकाष मंगल जाति अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी म.न. 414/29 बाबू मोहल्ला केसरगंज अजमेर पुलिस थाना क्लॉकटावर अजमेर ने उप0 थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी बहन प्रेमलता गोयल पत्नि कृष्ण नारायण गोयल निवासी म.न. 24/51 बाबू मोहल्ला केसरगंज अजमेर में अपने पति के साथ रहती है। जिनकी सेवा हेतु एक विनीता नाम की महिला नौकरानी रखी हुई है। सुबह विनीत मेरी बहिन के पास ही थी वह घर का काम कर रही थी अचानक दो लडके जिन्होंने मुहुॅ पर काला रंग का कपडा स्कार्प बांध रखा था।जिनेके हाथ में चाकू व एक छोटी पिस्टल जैसी चीज थी जो अचानक घर में घुस गये और आते ही मेरी बहिन प्रेमलाता के गले पर एक जने ने चाकू लगा दिया और मेरी बहिन के दोनों हाथों से दो सोने के कडे बजनी 50 ग्राम दो सोने की अंगूठी वजनी एक तोला एक गले की सेाने की चैन बजनी एक तोला उतरवाली और दूसरे लडके ने मेरे जीजाजी कृष्णनारायण को जान से मारने की धमकी देकर चुपचाप रहने के लिए कह कर एक साइड में लेटे रहने की हिदायत दी व दोनांे लडके वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गये फिर मुझे मेरे जीजाजी कृष्ण नारायण ने इस पूरी घटना की मुझे जानकारी दी । रिपोर्ट प्रस्तुत करता हॅू कार्यवाही करें आदि रिपोर्ट पर मु0न0 254/17 धारा 392,,452,34 आई पी सी दर्ज कर तफतीष षुरू की गई ।दौराने तफतीष बयानात मुस्तगीस व चष्मदीद गवाह लिये गये , घटनास्थल का नजरी निरी क्षण कर फर्द नक्षा मौका मूर्तिव कर सामिल पत्रावली किया गया चष्मदीद गवाहान के बयानात के आधार पर व मौका निरीक्षण के आधार पर मामला डकैती धारा 395 आई पी सी का होना पाये जाने पर धारा 395 आईपीसी जोडी गई । दौराने तलाष माल मुल्जिमान दिनांक 30.10.17 को चार मुल्जिमान 1.श्री राहुल सूद पुत्र श्री अषोक सूद जाति पंजाबी खत्री उम्र 26 साल निवासी म.न. 661गांधी नई बस्ती ललितपुर थाना कोतवाली जिला ललितपुर उत्तरप्रदेष हाल अषोक जैन एडवोकेट का मकान न. ए 71 रीजनल कालेज चौराया के पास अजमेर 2 गौतमकुमार पुत्र रमेषचन्द जाति जाटव उम्र 18 साल निवासी नगला बूढी , बाबूलाल प्रधान की चक्की की पीछे दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा यू पी, 3.श्री अभिषेक यादव पुत्र लक्ष्मणसिंह जाति यादव अहीर उम्र 18 साल निवासी बरनी इन्टर कालेज के पीछे मनोज आटा चक्की के पास आजादपुरा प्रथम ललितपुर जिला ललितपुर उत्तरप्रदेष 4.छोटू झा पुत्र भगवत प्रसाद जाति लुहार उम्र 21 साल निवासी ग्राम पोस्ट कछनौदा कला थाना बानपुर जिला ललितपुर उत्तरप्रदेष को गिरफतार कर उनके कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मषरूका एक सोने की चैन व एक देषी कट्टा एक एयरगन, एक धारदार चाकू ,व एक लम्बी नायलौन व एक लम्बी सूत की रस्सी, व 5-6 रस्सीयों के छोटे टुकडे,, एक लोहे से सरिये का नकब, एक ग्लैण्डर मषीन मय सफेद वायर मय पिन, दो जोडी दस्ताने, चार चिपकाने की टेप, एक कैंची दो लाल मिर्च पावडर की थैली आदि सामान बरामद किया गया गया। जो केन्द्रीय कारागृह अजमेर में जे सी में चल रहे हैं।उन चारो मुल्जिमों के साथ वारदात में सामिल मुल्जिम विशाल ठाकुर पुत्र सुखपालसिंह जाति परमार ठाकुर उम्र 26 साल निवासी डेम रोड रिसाला मन्दिर के आगे आजादपुरा भरतराजा का मकान थाना कोतवाली जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश मौके से फरार हो गया था जिसको आज दिनांक 17.01.18 को जरिये प्रोडक्शन वारण्ट जेल से बापर्दा गिरफतार किया गया है। मुल्जिम बदमाश प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ कोतवाली ललितपुर में जान लेवा हमला सहित संगीन वारदात के कई प्रकरण दर्ज हैं मुल्जिम से पूछताछ व माल बरामदगी के बारे में अनुसंधान दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!