सिन्धु दर्षन तीर्थयात्रा 23 से 26 जून को लेह लद्धाख में

नई दिल्ली में तैयारी बैठक में हुये कई निर्णय

aaaअजमेर 25 जनवरी- 22वीं सिन्धु दर्षन तीर्थयात्रा 2018 आगामी 23 से 26 जून को लेह लद्धाख में आयोजित की जायेगी, केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली में तैयारी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरलीधर माखीजा की अध्यक्षता में चर्चा कर निर्णय लिये गये। मार्गदर्षक माननीय इन्द्रेष जी ने कहा कि तीर्थयात्रा धर्म का परिचय देते हुये सेवा भावी हो और मानवीय से ईष्वरीय हो। तीर्थयात्रियों की व्यवस्था पर पूर्ण प्रयास करने चाहिये। राजस्थान से 200 तीर्थयात्रियों के सम्मिलित होने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर ग्वालियर के राजेष वाधवाणी द्वारा तैयार वर्ष 2017 में आयोजित समारोह की सीडी का विमोचन भी किया गया।
प्रदेष प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि लेह लद्धाख में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये केन्द्रीय व राज्य ईकाईयों के पदाधिकारी सम्मिलित हुये। यात्रा भारतीय सिन्धु सभा व हिमालय परिवार सहित विभिन्न संगठन मिलकर आयोजन करेगें। केन्द्रीय कमेटी के गोपाल कृष्ण गर्ग, सुरेष पाटोदिया, सिन्धु भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाकृष्ण भाग्यिा, भारतीय सिन्धु सभा के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लधाराम नागवाणी ने भी विचार रखते हुये कहा कि पूरे देष से तीर्थयात्रियों की भागीदारी के साथ विदेष में रहने वाले अप्रवासी इसमें सम्मिलित होने के प्रयास करने चाहिये।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिन्धु घाट व सिन्धु भवन पर विस्तार कार्य, चार दिवसीय लेह लद्धाख में स्वागत व भ्रमण समारोह, सिन्धु घाट पर उत्सव, पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेगांग झील भ्रमण के साथ पोलो ग्राउण्ड पर होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। बैठक में राजस्थान से दिलबाग सिंह, मदनलाल षर्मा सहित अलग अलग पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
यात्रा पांच मार्गो से चलेगी –
यात्रा संख्या एक हवाई मार्ग दिल्ली-लेह- दिल्ली होगी षेष चार यात्रायें सडक मार्ग से एसडी 2 चण्डीगढ-लेह-चण्डीगढ, एसडी 3 जम्मू-लेह-जम्मू, एसडी 4 जम्मू-लेह-चण्डीगढ, एसडी 5 चण्डीगढ-लेह-जम्मू होकर चलेगी।
यात्रा का पंजीकरण 1 फरवरी से प्रारम्भ होकर 30 अप्रेल 2018 तक ऑन लाइन व केन्द्रीय कार्यालय में फार्म भरकर किया जायेगा। तीर्थयात्रियों का दिल्ली व जम्मू में विदाई समारोह आयोजित कर रवाना किया जायेगा।

(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी) मो.9414705705

error: Content is protected !!