मुख्यालय भवन पर मतदान करने की ली शपथ

voters' day pledgeअजमेर, 25 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित मुख्यालय पर निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एम. भामू के निर्देशानुसार सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने मतदान दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान हेतु प्रतिज्ञा की कि श् हम भारत के नागरिक, लोकतंत्रा में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे श्।

—000—

निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक करेंगे झण्डारोहण

अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्रा दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील, माकड़वाली रोड़ स्थित काॅरपोरेट कार्यालय पर शुक्रवार 26 जनवरी को प्रातः 8.00 बजे प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू झण्डारोहण करेंगे।

निगम के सचिव (प्रशासन) श्री के.सी. लखारा ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे समारोह में आवश्यक रूप से उपस्थित रहंे।

—000—

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 66 कर्मी सम्मानित होंगे

अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्रा दिवस में निगम स्तरीय समारोह में निगम के 66 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू सम्मानित करेंगे।

सम्मानित होने वालांे में अधीक्षण अभियंता श्री एन. एल. साल्वी (सीकर), अधिशाषी अभियंता श्री वी. एस. शेखावत (अजमेर), श्री एस. के. उपाध्याय (भीलवाड़ा), श्री अरूण जोशी (सीकर) एवं श्री सी. एल. रोत (डूंगरपुर), उपनिदेशक कार्मिक (मुख्यालय) श्री मुकेश गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री मुकेश सांखला, सहायक अभियंता श्री राम जीवन जाखड़ (मेड़ता सिटी), श्री शिव प्रसाद नागर (बिजोलिया), श्री सुभाष चन्द देवन्दा (रींगस), श्री राकेश कुमार कर्ण (कांकरोली), श्री एच. आर. कालेर (नवलगढ़), श्री प्रताप सिंह नायक (बांसवाड़) एवं श्री सुशील शर्मा (चितरी), कनिष्ठ अभियंता सुश्री डुंपा अरूणा कुमार (बिजयनगर), श्री विजय कुमार (डूंगरपुर), श्री ऋषि कुमार पारीक (भीलवाड़ा), श्री पी. सी. फगेरिया (अजमेर), श्री राम रतन स्वामी (डीडवाना), सुश्री राखी यादव (भीलवाड़ा), श्री विवेक ओला (लोसल), श्रीमती पूनम चैधरी (सीकर), श्री मनफूल सिंह (गुढ़ा), श्री नरेश सैनी (उदयपुरवाटी), श्रीमती दीपिका गोदारा (सुल्ताना), श्री जिशान अली (अशोकनगर), सुश्री रिंकी गुप्ता (राजनगर), श्रीमती सावित्राी रानी गुप्ता (चित्तौड़गढ़), श्री प्रमेन्द्र सिंह (चित्तौड़गढ़), श्री विशाल नागर (छोटी सादड़ी), श्री विकास मीणा (डूंगरपुर) एवं सुश्री प्रेरणा प्रसाद (अजमेर), सहायक लेखाधिकारी-प्रथम श्रीमती सुनिता जैन (उदयपुर) एवं श्री गजेन्द्र चित्तौड़ा (राजसमंद), सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय श्री मनोज कुमार वर्मा (अजमेर) एवं श्री दिनेश कुमार खण्डेलवाल, सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनूप मेनन (नावा सिटी), श्री अंशुमन भट्ट (भीलवाड़ा), श्री भागचंद जांगिड (खाचरियावास), श्री अनुज कुमार शाक्य (वल्लभनगर-उदयपुर), श्री सीताराम शर्मा (भीम), श्री जितेन्द्र सैनी (बस्सी), श्री सुरेश कुमार जांगिड़ (छोटी सादड़ी) एवं श्री गिरधारी लाल (सागवाड़ा), वरिष्ठ सहायक श्री रामगोपाल शर्मा (झुंझुनूं), श्री थावर चन्द्र डामोर (आनन्दपुरी), श्री जगदीश सिंह तंवर(कांकरोली) एवं श्री मुन्नवर हुसैन मेवाती (निम्बाहेड़ा), वाणिज्यिक सहायक द्वितीय श्री धर्मेन्द्र किशनानी (अजमेर) एवं श्री देवेन्द्र राठौड़ (देबारी), डाटा एन्टी आॅपरेटर श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर (प्रतापगढ़), तकनीकी सहायक श्री गजेन्द्र (मेड़ता सिटी), श्री विनोद कुमार मेघवंशी (करेड़ा), श्री श्योकत अली(नीम का थाना), श्री वीरेन्द्र कुमार (सुल्ताना), श्री बलवंत सिंह (भींडर), श्री संतोष शर्मा (खमनोर), श्री शीशपाल सिंह (देवगढ़), श्री संजय आमेटा (निम्बाहेड़ा), श्री संदीप शुक्ला (बांसवाड़ा) एवं श्री कटारा नारायण भाई (बिछीवाड़ा), सहायक प्रथम श्री भैरूलाल विश्नोई (भीलवाड़ा), श्री महेन्द्र सिंह राठौड़ (अरनोद) एवं श्री राजेन्द्र सिंह रावत (अजमेर), एम.टी.आर.-द्वितीय श्री भागचन्द(झुंझुनूं) तथा हैड कान्स्टेबल 296(एटीपीएस-झुंझुनूं) श्री मुख्तार अहमद है।

error: Content is protected !!