उपचुनाव को लेकर प्रशासन निर्वाचन आयोग के आदेशों को लेकर हुआ चाकचैबंद

राजेश टंडन एडवोकेट
राजेश टंडन एडवोकेट
आगामी 29 जनवरी को होने वाले लोक सभा के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पुरी तैयारी कर ली है। और इस बार जितना पुलिस फोर्स, पैरा मिलिट्री फोर्स का , मिलिट्री का डिप्लोयमेंट इस बार हुआ है। इस पूर्व में कभी भी नहीं हुआ है अबके भारत के निर्वाचन आयोग ने इतना जबरदस्त जाप्ता लगवाया है कि कोई भी नुक्से अमन की सम्भावना ही नहीं है। हर मिनट कोई न कोई पुलिस की गाड़ी और प्रर्वक्षकों की टीम आती रहेगी और विडियों ग्राफी होती रहेगी। कई पोलिंग बूतों पर तो सीसीटीवी केमरे जो पूरी प्रक्रिया को अपने केमरों में कैद करते रहेगे। कई संवेदनशाील बूतों व अतिसंवेदनशील बूतों पर पुलिस जाप्ता व फौज का जाप्ता पूरे समय तैनात रहेगा और हर पाॅच मिनट प्रर्वक्षक और चुनाव अधिकारी, पुलिस अधिकारी व एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आते रहेगे। और सादा वर्दी में भी पुलिस इन संवेदनशील बूतों पर भी निगरानी करती रहेगी। इस सब का श्रेय भारत के निर्वाचन आयोग को जाता है। वहाॅ पर बैठे निर्वाचन आयुक्त आदरणीय सुनील अरोड़ा सहाब जो राजस्थान के चप्पे चप्पे के वाकिफ है और उन्हें राजस्थान के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के मिजाज का पता है। अलवर में स्वयं अरोड़ा सहाब जिलाधीश रह चुके है। राजस्थान में गृह सचिव रह चुके है और केबिनेट सचिव रह चुके है उनके कार्यकाल में उन्होनें सैकडों चुनाव संसद, विधानसभा, राज्यसभा,नगरनिगमों पालिकाओं और पंचायती राज संस्थानों के करवाये है इसलिए उनका अनुभव इस चुनाव में बहुत काम आऐगा और यह उपचुनाव पूर्णतः चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगे तो निष्पक्ष होगे और सरकारी अमला चाहते हुए भी कोई गड़बड़ी नही कर पायेगा क्योकि संवेदनशील पोलिंग बूतों के सीसीटीवी फुटेज निर्वाचन आयोग में सीधे देखे जा सकेगे ऐसी व्यवस्था की गई है। अजमेर जिला प्रशासन, जिलाधीश महोदय गौरव गोयल साहब निर्वाचन अधिकारी महोदय के नेतृत्व में पूर्णतः पारदर्शिता बरत रहा है और अधिक से अधिक मतदान केलिए आदरणीय गौरव गोयल बहुत प्रयासरत है और कई तरीकों से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं प्रोत्साहित कर रहे है अधिक मतदान लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी जिसके लिए वो मतदाता को आमंत्रित कर रहे है भय मुक्त मतदान का विश्वास दिला रहे है। और यह सौभाग्य कि बात है कि अजमेर जिले की जनता श्री गौरव गोयल का विश्वास करती है। और उनके इस आश्वासन को मान कर ऐसी आशा है अच्छे प्रतिशत में निष्पश एवं निर्भिक मतदान होगा और सता पक्ष और उसके मर्जी दान चाह कर भी कोई गलत तरीके से मतदान नहीं करा पायेंगे । और कोई बूत केप्चर नहीं होगा और किसी को कोई मतदान से नही रोक पाएगा , केन्द्रिय प्रर्वक्षक महोदय आदरणीय ऐ एम कावडे साहब से मिलकर वार्ता कर बहुत ही सन्तुष्टि हुई वह भी पूर्णतया निष्पक्ष मतदान केलिए कृत संक्लप एवं वचनबद्व नजर आऐ और उन्होने कहाॅ की कोई भी बात नहीं रहे प्रसज्ञान में लाई गयी या मुझे जानकारी हुई तो उस पर तुरन्त कार्यवाही होगी, और उन्होंने अपना पर्सनल मोबाइल नम्बर भी दिया जो इसप्रकार है 09422502212 है इस पर आदरणीय कावडे साहब से कोई सम्पर्क कर सकता है अपनी व्यथा बता सकता है

राजेश टंडन

error: Content is protected !!