नाट्यकृति ‘विद्यालयी बाल नाटक‘ का लोकार्पण हुआ

वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नाटककार उमेश कुमार चौरसिया की सद्य प्रकाशित उन्नीसवीं नाट्यकृति ‘विद्यालयी बाल नाटक‘ का लोकार्पण राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ इन्दुशेखर तत्पुरूष ने रविवार को किया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक सौरभ श्रीवास्तव, तमाशा नाट्य शैली के प्रवर्तक पंडित वासुदेव भट्ट, कवि-चित्रकार हेमन्त शेष और वरिष्ठ रंगकर्मी मदन शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्यकार से सम्मानित हिन्दी व राजस्थानी लेखक उमेश कुमार चौरसिया की यह 28वीं प्रकाशित कृति हैं। नरेन्द्र से विवेकानन्द, मेधावी नरेन्द्र, राम कबीरा एक हैं, सुभाष चन्द्र बोस पर केन्द्रित कर्Ÿाव्य बोध, गांधी की सीख, आजादी की कहानी, म्हूं तो भूलग्यो, कुन्ती की व्यथा और गंगा की पुकार जैसे कई नाटक देशभर में लोकप्रिय हुए हैं।
-कुलदीप सिंह रत्नू
संयोजक अजमेर महानगर

error: Content is protected !!