ओबीसी के युवाओं से मांगे आवेदन

अजमेर, 5 फरवरी। अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम के परियोजना प्रबंधक श्री केसर सिंह रावत ने बताया कि निगम के माध्यम से वर्ष 2017-18 के लिए सावधि ऋण, महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना, मसइक्रो फाइनेंस तथा महिला समृद्धि योजना के अन्तर्गत व्यवसाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं से आवेदन मांगे गए है। ये आवेदन स्वरोजगार के लिए ऋण दिए जाने के लिए निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत रियायती ब्याज दर पर ऋण के लिए 23 फरवरी तक जमा करवाए जा सकते है। ओबीसी वर्ग के बीपीएल परिवार एवं शहरी क्षेत्र में 104000 रू तथा ग्रामीण क्षेत्र में 86000 रूपए वार्षिक आय वाले युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र 10 रूपए में कलेक्ट्रेट में डीआरडीए भवन स्थित निगम कार्यालय में कार्य दिवस को प्राप्त किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!