विश्रामस्थली से दरगाह तक के रास्ते में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जाये

सेवा में,
श्रीमान जिलाधीश महोदय
अजमेर जिला
अजमेर ।
विषय :- ख्वाजा साहब के 806 वें उर्स की व्यवस्था के क्रम में ।
महोदय,

हसन चिश्ती
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (गरीब नवाज) का 806 वां सालाना उर्स 14 मार्च 2018 झण्डारोहण के साथ शुरु होने जा रहा है। इसी के साथ जायरीनों का आना शुरु हो जाता है। आपसे निवेदन है कि उर्स में आने वाले जायरीनों हेतु कायड़ विश्रामस्थली से दरगाह तक के रास्ते में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये जाये । क्योंकि कायड़ विश्राम स्थली से लेकर दरगाह तक के रास्ते में काफी हिस्सा सुनसान होता है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा जरुरी है। साथ ही उर्स में आने वाले जायरीनों की आस्था आनासागर से भी जुड़ी हुई है। वर्तमान में रामप्रसाद घाट जहां पर जायरीन अपनी आस्था के कारण स्नान करते है वहां पर इस समय सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है। अत: श्रीमान से निवेदन है कि उक्त घाट पर उर्स मेले में आने वाले जायरीनों के नहाने के लिए माकूल व्यवस्था करवाई जाये ताकि आने वाले जायरीन की आस्था को ठेस ना पहुंचे।

भवदीय
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
प्रदेश सचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग

error: Content is protected !!