उर्स संबंधी बैठक 20 फरवरी को

अजमेर, 15 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में उर्स मेला 2018 से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक मंगलवार 20 फरवरी को सायं 4 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने दी।

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 23 फरवरी को

अजमेर, 15 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभाग के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।

महानरेगा के तहत 98 कार्यों के लिए 8.44 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी
अजमेर, 15 फरवरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की पीसांगन, सरवाड़, केकड़ी, श्रीनगर, अरांई, सिलोरा एवं जवाजा पंचायत समितियों में 98 कार्यों के लिए 8 करोड़ 44 लाख 43 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 19 कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख 16 हजार रूपए, सरवाड़ पंचायत समिति में 12 कार्यों के लिए एक करोड़ 54 लाख 76 हजार रूपए, केकड़ी में 18 कार्यों के लिए 2 करोड़ 37 लाख 83 हजार रूपए, श्रीनगर में 5 कार्यों के लिए 23 लाख 53 हजार रूपए, अरांई में 4 कार्यों के लिए 4 लाख 33 हजार रूपए, सिलोरा पंचायत समिति में 24 कार्यों के लिए एक करोड़ 35 लाख 6 हजार रूपए तथा जवाजा पंचायत समिति में 16 कार्यों के लिए एक करोड़ 53 लाख 76 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

केबल टीवी निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 15 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निजी टेलिवीजन चैनलों की निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार 16 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्री महेश चंद्र शर्मा ने दी।

error: Content is protected !!