श्री विश्वकर्मा एमरी स्टोन इन्डस्ट्रीज को प्रथम पुरुस्कार

द एम्पलायर्स एसोसिएषन आफ राजस्थान के तत्वाधान मे दिनांक 6.11.2012 को अपने 48 वंे स्थापनादिवस पर विभिन्न श्रेण्यि में 19 उद्योगो को बेस्ट एम्पलायर 2011 पुस्स्कार से नवाजा गया। इसमें पुस्स्कार की श्रेणी में अजमेर के लिये यह गौरव की बात है कि सराधना स्थित श्री विष्वकर्मा एमरी स्टोनइन्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को स्माल स्केल इंडस्ट्रीज की श्रंणी में प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया है, इसके प्रबन्ध निदेषक श्रीगोपाल शर्मा एंव कार्यकारी निदेषक आर.एस. चोयल ने बताया कि श्री विष्वकर्मा एमरीस्टोन इन्डस्ट्रीज. प्राइवेट. लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1966 में बी.एम.चोयल एंव स्व श्री आर.डी.शर्मा द्वाराकी गई थी आज उनकी दूसरी पीढी इस व्यवसाय में कार्यरत है इनके द्वारा आज से तकरीबन 42 वर्ष पूर्व प्रथमबार चक्क्ी का निर्यात किया गया और यह कारवा इस तरह बढा कि आज 20 देषों में निर्यात कर रहे है। उनकाकहना है कि यदि नीतियो, सिद्वान्तों पर अडिग रहकर किसी भी व्यवसाय मंे कार्य किया जाये तो समाज मेंउच्च स्थान ,प्रसिद्वि एंव धन स्वंय ही प्राप्त हो जाते है। उन्होने भी अपने पिता की इन्ही नीतियों का पालन करइस मुकाम को हासिल किया है चक्क्ी के नाम से नॅान टेक्निकल उत्पाद प्रतीत होता है जबकि श्री चोयल जीने अपने अविष्कार के बारे मे बताया जिसका नाम वंडर मिल है जो कि विष्व में पहली अपने आप में पूर्णतःडिजिटल चक्की हेै आज वह कई बडी कम्पनी के साथ काम कर रही है इसके अलावा हाल ही में लगने वालेइग्लेैड एंव तंजानिया में आटोमेटिक फॅलोर मिल े प्लांट के बारे मे बताया । आर.एस चोयल उद्योगपति होने के साथ साथ प्रसिद्व वक्ता भी है वे एक ऐसे उन्नत समाज की कल्पना करतेहै । इस क्षेत्र मे ंइनके द्वारा निर्मित ब्रेन्स ट्रस्ट सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्कूलो एंव कालेज में ऐसे निषुल्कसंेमिनार का आयोजन किया जाता है जिससे जिन व्यक्ति मे आत्मविष्वास की कमी हे उनको अपने आप कोपहचाने हेतु मोटिवेष्न की कार्यषाला का आयोजन किया जाता हे।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक ने कहा कि उद्योगो के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बहुत जरुरी है इसकेजरिये ही वे अपना उत्पादन अच्छी गति से बढा सकते है और इससे कर्मचारियों को भी तरक्क्ी करने कामौका मिलता है । अन्त में उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक उपाध्यक्ष राजीव अरोडा, अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जेैन का अभिनन्दन करते हुये उनका आभार प्रकट किया ।

error: Content is protected !!