बोर्ड परीक्षाओं के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त

अजमेर, 05 मार्च। जिले में आयोजित हो रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में 8 मार्च से 2 अप्रेल के मध्य आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष चिन्हित संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। मिशन माध्मकि विद्यालय नसीराबाद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा एवं रामसर के संवदेनशील तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गावास के अतिसंवदेनशील होने पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। इसी प्रकार अजमेर के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़ाव, गुजराती, डीएवी, रामेश्वरम विद्यापीठ, सेंट फ्रासिंस, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी बालिका, आर्यपुत्री बालिका, सरस्वती बालिका तथा मिशन बालिका, किशनगढ़ की श्री सागर जैन धानमण्डी, गंगा विद्या मन्दिर, सेंट स्टीफन मदनगंज, आदर्श विद्या मन्दिर चैनपुरिया तथा अग्रवाल बालिका, ब्यावर की मौहम्मद अली, सनातन धर्म शाहपुरा, गोदावरी आर्य बालिका तथा मिशन बालिका एवं केकड़ी की पटेल आदर्श वीर निकेतन विद्यालय में भी माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही आरक्षित माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है।

सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को देने होंगे परिपक्वता प्रपत्र
अजमेर, 05 मार्च। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों को परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र देने होंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचरियों की राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रेल को परिपक्व होगी। इन्हें अपना परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन भरना होगा इस प्रपत्र की हार्डकॉपी एवं स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की प्रति जिला कार्यालय में तत्काल जमा करानी होगी। साथ ही इनकी बीमा कटौतिया बंद करवानी होगी। इन कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी के परिपक्व दावों का भुगतान संबंधी प्रपत्र एक अप्रेल को जारी किए जाएंगे।

error: Content is protected !!