मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। समिति के सचिव तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जसराम मीणा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने सभी सदस्यों को मंडल पर चल रही विशेष व वाणिज्यिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया l
बैठक में समिति के सदस्यों व मंडल प्रशासन के बीच गडियों के विस्तार व ठहराव गडियों के फेरे बढ़ाने, नई गाडियों के संचालन, आमान परिवर्तन व स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं में विस्तार, यात्रा के दौरान और अधिक रेल सुरक्षा तथा और अधिक यात्री सुविधाएँ बढ़ाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार कर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास किया जायेगा।मंडल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए किये गए कार्यों की सराहना की तथा अपने सुझाव भी रखेl
बैठक में समिति के 11 सदस्यों ने भाग लिया जिनमें अजमेर से श्री दीनबंधु चौधरी तथा श्री राजेश टंडन, ब्यावर से श्री रतन मेहता व योगेश मेहता, बनास से श्री पी एल मेहता, बांसवाड़ा से श्री राजेंद्र सोनी, आबू रोड से अश्वनी गर्ग तथा सागरमल अग्रवाल, राजसमंद से श्री गोपाल कृष्ण पालीवाल तथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से श्री प्रकाश जैन शामिल थे। रेल प्रशासन की और से इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा व मनीष कुमार गुप्ता तथा अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!