डीआरएम पुनीत चांवला सहित रेल्वे के अधिकारियों ने लिया भाग

चेटीचण्ड महापर्व का सातवे दिन प्रातःकाल का कार्यक्रम
अजमेर 16 मार्च। डी.आर.एम. कार्यालय में स्थित शिव मंदिर पर रेल्वे में कार्यरत सिन्धी समाज बन्धु सहित कर्मचारियों ने पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के सातवें दिन रेलवे झूलंेलाल मण्डल द्वारा पुज्य बहिराणा साहेब, गीत संगीत, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत और अनिता शिवनानी द्वारा सिन्धी आसाणी बोली……, कोई पल्लव तो पाये………. जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथी डीआरएम पुनीत चांवला, विशिष्ट अतिथी एडीआरएम मनीष गुप्ता, आरएस मीना, सुरक्षा अधिकारी मोहन सावलानी, संयोजक कमल मोतीयानी, हरीश खेमानी ने पुजा अर्चना व महाआरती के आयोजन में भाग लिया।
इस अवसर पर महेश आडवानी, महेश खटवानी, ओपी देवानी, वासु भावनानी, मोहन आसनानी, अशोक तोलानी, कमल मोतियानी, हेमंत मोटवानी, निता लाला, आरएस परिहार, नेमीचन्द सिवासिया, मेघा गोधरा, महेश मोहन चेलानी, अरूण गुप्ता व युनियन के पदाधिकारियों सहित झूलेलाल जयंती समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, जगदीश अभिचन्दानी, रमेश टिलवानी आदि उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!