रिश्वत लेने वाले पटवारी को एक साल कैद

अजमेर। भ्रष्टाचार मामलो की विशेष अदालत द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरतार हुए पटवारी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई गई। पटवारी विजय सिंह ने साल 2010 में नामान्तरकरण के मामले में परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत ली थी। पटवारी विजय सिंह ने ऊंटडा निवासी सलाउद्दीन से उसकी भूमि का नामांतरकरण खोलने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में मामला तीन हजार रुपये में पटा। सलाउद्दीन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दे दी। मार्च 2010 में विजय सिंह को उसके गुलाब बाड़ी स्थित आवास पर तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने पटवारी विजय सिंह को भ्रष्ट आचरण का दोषी मानते हुए एक साल के कारावास और दस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
error: Content is protected !!