जैन मंदिर के विस्तारिकरण के कार्य का विधिवत शिलान्यास

आदिनाथ भवन नं. 3 के नव निर्माण व हाऊसिंग बोर्ड जैन मंदिर के विस्तारिकरण के कार्य का विधिवत शिलान्यास
मदनगंज-किशनगढ़। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में सब्जीमंडी स्थित आदिनाथ भवन नं. 3 व हाऊसिंग बोर्ड स्थित जैन मंदिर में निर्माण कार्य का आज विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया। पंचायत के प्रचार प्रसार मंत्री विकास छाबड़ा ने बताया कि आदिनाथ भवन नं. 3 में समाज के लघु आयोजनोंं, साधुसंतों के ठहरने, जैन धर्म की पाठशाला इत्यादि के लिए हॉल, कमरे आदि के निर्माण कार्य किया जा रहा है। हाऊसिंग बोर्ड जैन मंदिर के प्रभारी अजित दोसी ने बताया कि मंदिर में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से मंदिर के विस्तारिकरण एवं वास्तुदोष निवारण के कार्य का शिलान्यास किया गया। मुख्य शिलान्यास कर्ता आर.के. मार्बल परिवार के सुरेश पाटनी के साथ ही पंचायत पदाधिकारी व समाज बंधु रहे। पूजन कार्य अंशुल जैन शास्त्री ने सम्पन्न कराया।
उक्त अवसरों पर पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल, मंत्री कैलाशचंद पहाडिय़ा, निहालचंद पहाडिय़ा, ताराचंद गंगवाल, अतुल लुहाडिय़ा, एम.के. जैन, सम्पत कुमार दगड़ा, महावीरप्रसाद गंगवाल, भागचंद चौधरी, पन्नालाल बडजात्या, नोरतमल पाटनी, प्रकाशचंद गोधा, कुंथीलाल काला, स्वरूपचंद छाबड़ा, विनोद चौधरी, राकेश पहाडिय़ा, महेन्द्र पाटनी, सुशील अजमेरा, पंकज पहाडिय़ा, राजेन्द्र कुमार चौधरी, राजीव गंगवाल, विमल पाटनी, ज्ञानचंद पाटनी, सुभाष चौधरी, अजय सोनी, मुकेश दगड़ा, कमल गदिया, अशोक सेठी, पदम पाटोदी, शांतिलाल सेठी, पदमचंद गंगवाल, गजेन्द्र पाटनी, अरूण गदिया आदि समाज बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!