कांग्रेस जन रहे एक दिन के उपवास पर

अजमेर 9 अप्रैल । देश में आपसी सद्भाव सामाजिक समरसता भाईचार एवं शांति लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं मानव अधिकार के हनन पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आव्हान के अंतर्गत अजमेर संभाग के कांग्रेस जन संभाग मुख्यालय स्थित गांधी भवन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास पर रहे।
शहर एवं देहात कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेंद्र सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुए इस उपवास का उद्देश्य देश में धर्म एवम जातियों के नाम पर लोगों को बांट कर देश में अशांति फैलाने वाले सांप्रदायिक संगठन की सद्बुद्धि एवं शांति स्थापना की मांग को लेकर किया गया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से निर्देश प्राप्त हुए थे कि भाजपा सरकार देश में जातीय हिंसा भेदभाव द्वेषता विघटनकारी सोच को बढ़ावा दे रही है जिसके परिणाम स्वरुप पूरे देश में भाईचारे और सद्भाव की भावना को गहरा आघात पहुंचा है। राष्ट्र के पुरोधा पुरुषों की सीमाओं को जगह-जगह खंडित किया जा रहा है और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है ऐसे बिगड़े माहौल में सरकार का सड़कों पर विरोध करने के बजाए गांधीवादी तरीके से उपवास करके शांति स्थापना की पहल करना प्रत्येक कांग्रेसी की नैतिक जिम्मेदारी है इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए संभाग के कांग्रेसियों ने गांधी भवन पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सद्भाव भाईचारे सामाजिक समरसता एवं शांति को कायम रखने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा। उपवास शुरू करने से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश में बिगड़े हालातों पर शांति पाठ किया। उपवास प्रारंभ होने के पश्चात एक महिला द्वारा गांधी जी के चरखे को प्रतीक के रूप में रखकर चरखा चलाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, नागौर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष अनिल डांगी टोंक जिला अध्यक्ष रामविलास चौधरी पूर्व मंत्री रामलाल जाट हरेंद्र मिर्धा नसीम अख्तर, मंजू मेघवाल राजेंद्र चौधरी पूर्व विधायक हंगामी लाल डॉ गोपाल बाहेती राजकुमार जयपाल नाथूराम सिनोदिया रामचंद्र जारोड़ा विगत चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी, मनोज चौहान लच्छाराम पूर्व सांसद रतन सिंह प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील पारवानी महेंद्र सिंह रलावता सुरज्ञान सिंह पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी राजू गुप्ता जैसे प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रही।
उपवास पर प्रमुख रुप से कुलदीप कपूर, कैलाश झालीवाल प्रताप यादव, प्रमीला कौशिक, फकरे मोईन,अमोलक सिंह छाबडा, गुलाम मुस्तफा,विष्णु माथुर, ललित जड़वाल बलराम शर्मा, गिरधर तेजवानी रवि शर्मा विपिन बैसिल,शयाम प्रजापति, मुजफ्फर भारती,अंकुर त्यागी,सुकेश कांकरिया, विजय नागौरा, वैभव जैन शैलेंद्र अग्रवाल अशोक आरिफ हुसैन ललित शिवराज बढ़ाना महेश ओझा,अतुल माहेश्वरी,नौरत गुर्जर, जुल्फिकार चिश्ती सबा खान,नरेश सत्यावना, दयानंद चतुर्वेदी,सोनल मोर्य, रागीनी चतुर्वेदी,महैश चौहान,अभिलाषा विश्नोई,मंजू बलाई,रश्मि हिंगोरानी, दिनदयाल शर्मा, कैलाश कोमल,श्रवण टोनी,लोकेश शर्मा,अब्दुल रशिद,यासिर चिश्ती,मुनीर तंबोली, मनोज कंजर,सागर मीणा,ईमरान सिद्दीकी, द्रोपदी कोली ,रश्मि हिंगोरानी,राजेंद्र नरचल,राजनारायण आसोपा,मनीष शर्मा,सुनील केन,चंद्रप्रकाश बालोटिया,द्रोपदी कोली,रेखा पिंगोलिया, महेंद्र जोधा,नीरज यादव,मनीष सेठी,दीपक धानका,बालमुकुंद टांक,राकेश चौहान,महेंद्र कटारिया,शम्सुद्दीन,रेणु मेधवंशी, राजकुमार वर्मा,ईश्वर टहलयानी, विकास शर्मा, सुरेश लद्दड,अरूणा कच्छावा,उमेश शर्मा,मनीष चौरासिया,दिनेश के शर्मा,मनोज कोटिया, ,जोगेंद्र सिंह दुआ, अनील कशयप, अनुपम शर्मा, बाबर खान,हरिप्रसाद जाटव,मनोज सोनी, मोहम्मद शब्बीर खान कुतुब चिश्ती मोहम्मद आजाद अजय कृष्ण टैंगोर राकेश शिवा शिवा भरत यादव अभिलाषा विश्नोई राजकुमार कलवानी अनुपम शर्मा शैलेश गुप्ता ललित गुर्जर सुनील मोतियानी मनोज कोटिया लोकेश शर्मा अकबर हुसैन राजकुमार तुलसियानी सदाकत हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता दिनभर उपवास पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!