सिन्धी भाषा मान्यता दिवस पर संगोष्ठियों का होगा आयोजन

अजमेर- 9 अप्रेल – सिन्धी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित किये जाने के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन पर 10 अप्रेल मंगलवार को अलग अलग ईकाईयों कीओर से संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। उक्त निर्णय महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गयाहै।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि सांय 6 बजे से मीना मेंशन अजयनगर में आयोजित संगोष्ठी में बाल संस्कार शिविर में तैयार हुये विद्यार्थियों की ओर से गीत, संगीत व लाद्ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता दो वर्ग 10 वर्ष व 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों में होगा। ईकाई अध्यक्ष रमेश लख्याणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन आर्शीवाद देगें व वक्ता सभा के प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी होगें।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि धोला भाटा क्षेत्र व पंचशील नगर स्थित सिन्धु भवन में गीत व साहित्यकारों द्वारा विचार प्रकट किये जायेगें। सभा की ओर से सुबह विभिन्न विद्यालयों में सिन्धी भाषा लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिये सहयोग व संस्कृति ज्ञान पर चर्चा की जायेगी।
सांस्कृतिक सचिव घनश्याम भग्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों का अभ्यास करवाकर तेयारी करवाई।

(महेश टेकचंदाणी)
मो.9413691477

error: Content is protected !!