अनवरत व्यर्थ बह रहा लाखो गैलन अमृत

केकड़ी
जहां लाखों लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं वही केकड़ी बाईपास पर पिछले 8 माह से बीसलपुर परियोजना द्वारा अजमेर शहर को सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की लाइन से लाखो गेलन शुद्ध पेयजल अनवरत रूप से बह रहा है लेकिन विभाग द्वारा इस पर समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे यह रिसाव और बढ़ता जा रहा है और कभी भी गंभीर हादसे को न्योता दे सकता है क्योंकि लीकेज स्थल के पास ही केकड़ी बाईपास बिल्कुल सटके निकल रहा है जहां 24 घंटे यातायात चालू रहता है। रिसाव स्थल के पास स्थित फार्म हाउस के मालिक गोपाल लाल सैनी ने बताया कि यह रिसाव विगत 8 माह से हो रहा है प्रारंभ में यह एक डेढ़ इंची था और विभागीय कर्मचारियों को मौखिक रूप से कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और यह बढ़ता बढ़ता आज इस स्थिति में पहुंच गया है और जहां रिसाव हो रहा है उसके ऊपर एक स्टील की प्लेट वेल्डिंग की हुई है यदि यह पूरी खुल जाए तो पानी का सैलाब, बंदूक की गोली से भी तेज गति से निकल सकता है जिससे कोई भी चपेट में आकर गंभीर हादसा घटित हो सकता है यहां तक कि यह पानी बहते-बहते निकटवर्ती डोराई और राजपुरा ग्राम के पास तक पहुंच गया है लेकिन मौखिक रूप से बात करने पर यहां के अधिकारी कहते हैं कि हमारे बस का यह काम नहीं है इसके लिए उच्च अधिकारी ही निर्णय लेंगे क्योंकि इसमें शटडाउन लेना पड़ता है,यदि यह लीकेज वाली प्लेट आज हट जाए तो अजमेर को पेयजल की सप्लाई ठप होने के साथ-साथ यदि कोई हादसा घटित होता है तो किसकी जिम्मेदारी होगी यह सोचने का विषय है।
इस संदर्भ में आज बीसलपुर परियोजना के केकड़ी अधिशासी अभियंता कालूराम मीणा से संपर्क किया गया तो उन्होंने यही कहा कि यह मामला एडिशनल चीफ सत्येंद्र जी के स्तर का है वही उच्चाधिकारियों से संपर्क करके सटडाउन लेंगे तभी जाकर यह मरम्मत हो पाएगी, इस पर ऐडिशनल चीफ सत्येंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने यही कहा कि इसे शीघ्र ठीक किया जाएगा जब उनसे पूछा गया कि शीघ्र का मतलब क्या 2 दिन 4 दिन 6 दिन तो उन्होंने फोन काट दिया। आखिर लोगों को पानी बचाओ का संदेश देने वाले अधिकारीयो की कुंभकर्णी नींद कब खुलेगी यह भविष्य के गर्भ में समाया हुआ है।
जिलाधीश गौरव गोयल से सपर्क का प्रयास किया गया लेकिन वे मीटिंग व टूर में व्यस्त थे।

error: Content is protected !!