सफाई व्यवस्था ठप होने के विरोध में भूख हडताल

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 9 अप्रेल । कस्बे की सफाई व्यवस्था ठफ होने के कारण करीब 8 वर्षो से लोग परेशान है । इसको लेकर कस्बे के युवा व्यापारी व समाजसेवी लेखराज नागर ने कस्बेवासियों के साथ लेकर 2 अप्रेल को ज्ञापन दिया था । जिसमे मांग की गई थी कि अगर एक सप्ताह के अंदर अंदर सफाई व्यवस्था बहाल नही की गई तो 10 अप्रेल से भूख हड़ताल पर बैठूंगा । लेखराज नागर ने बताया कि एक सप्ताह का अल्टीमेटम खत्म हो गया और अभी तक भी प्रसाशन ने सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया । इसको लेकर 10 अप्रेल से प्रताप चौक बस स्टैंड पर भूख हड़ताल की जावेगी । जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी ।

error: Content is protected !!