29वीं राष्ट्रीय स्मार्ट समिट 13 अक्टूबर को अजमेर में

स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में इलेट्स टेक्नोमिडिया द्वारा 13 अप्रैल २०१८ को होटल ग्रैंड ज़ीनिया में 29स्वी राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी समिट का आयोजन किया जाएगा.
मलेशिया सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेन्सी इस सम्मलेन की पार्टनर होंगे. देश की तकरीबन 20 स्मार्ट सिटीज इस आयोजन में सहभागी हैं और इनके प्रतिनिधि सम्मलेन में भाग ले रहे हैं.
इस समिट के द्वारा देश भर के स्मार्ट सिटी मे हुए नवाचारों को एक पटल पर लाने के प्रयास किये जाएँगे. सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों एवं कंपनियों द्वारा हुए कार्यों का उल्लेख एवं सम्मान इस सम्मेलन में किया जाएगा. अजमेर में किस प्रकार से स्मार्ट सिटी के कार्यों को उच्चतम स्तर पे किया जाये इस विषय पर भी सम्मलेन में चर्चा होगी. स्मार्ट एनेर्जी, सेफ्टी, पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट ट्रैफिक, स्वच्छता आदि पे व्याख्यान इस गोष्ठी में प्रस्तुत किये जाएँगे.
डॉ. समीर शर्मा, एडिशनल सेक्रेटरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय, एवं मिशन डायरेक्टर, भारत सरकार सम्मलेन में कीनोट एड्रेस देंगे. मोहम्मद अफ्ज़र बिन अब्दुल्लाह, फर्स्ट सेक्रेटरी, मलेशिया हाई कमीशन और मेहनाज़ अंसारी, राष्ट्र प्रतिनिधि, यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी सम्मलेन में अन्तराष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे.
समिट के उद्घाटन समारोह में निम्न महानुभाव भी मौजूद रहेंगे – डॉ रघु शर्मा, अजमेर से लोकसभा सांसद, वासुदेव देवनानी, प्रारम्भिक एंड माध्यमिक शिक्षा मंत्री, अनीता भदेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री, शिव शंकर हेडा, राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष, अजमेर विकास प्राधिकरण, धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर महापौर, डॉ मंजीत सिंह, पूर्व अपर मुख्य सचीव, राजस्थान सर्कार, संभागीय आयुक्त हनुमान सही मीना, अजमेर कलेक्टर गौरव गोयल, निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता.
महेंद्र कुमार जैन, अपर मुख्य सचिव, नगर विकास, कर्नाटक सरकार, एस वी आर श्रीनिवास, प्रमुख सविव, आई टी, महाराष्ट्र सरकार, पी एस मुहम्मद सागिर, डायरेक्टर, नगर विकास, केरल सरकार, आशुतोष पेद्नेकर, उछ शिक्षा सचिव राजस्थान सर्कार, मालिनी अगरवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज, मोहम्मद सफिरुल्लाह, कलेक्टर, एर्नाकुलम, डॉ विक्रम जिंदल, निगम आयुक्त कोटा, ओम कसेरा, निगम आयुक्त जोधपुर, सिद्धार्थ सिहाग, निगम आयुक्त, उदयपुर, राजेंद्र जगताप, स्मार्ट सिटी सी ई ओ, पुणे, अवधेश शर्मा, सी ई ओ, स्मार्ट सिटी उज्जैन, मोहम्मद याशिन, सी ई ओ, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, अमित शर्मा, डायरेक्टर, सर्वेक्षण एंड भूमि पंजीयन, जम्मू और कश्मीर सरकार, राजेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक अजमेर, धरमपाल सिंह, नगर नियोजक, कर्नाला, हरियाणा आदि मुख्य वक्ता होंगे.
भारत के माननीय उप राष्ट्रपति, राजस्थान की माननीय मुख्यमंत्री, एवं माननीय नगरिय विकास मंत्री ने सम्मलेन की सफलता के लिए सन्देश प्रेषित किये हैं.

सम्पर्क सूत्र हर्षल देसाई मो.नं. 9930903115

error: Content is protected !!