मांगलियावास – बांगड़ग्राम रेल खण्ड की डबलिंग का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण

रेल यात्रियों की संख्या तथा व्यस्त मार्ग को ध्यान में रखते हुए अजमेर मंडल पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिस से अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सके ताकी रेल यात्रियों को अधिक रेल सुविधा तथा उनके समय की बचत हो। इसी उद्देश्य से आज मांगलियावास – बांगड़ग्राम स्टेशनों के बीच 23.05 किलोमीटर लम्बे दोहरीकृत मार्ग का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा किया गया l जिसके अन्तर्गत रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुशील चंद्रा द्वारा इस खंड के स्टेशन, ब्रिज, ट्रैक, जॉइंट्स काँटों आदि का निरक्षण किया गया और स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला सहित मंडल के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार इस वर्ष अजमेर मंडल पर दोहरीकरण हेतु 435.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है| 354 किलोमीटर के अजमेर-पालनपुर खंड का दोहरीकरण अलग अलग पेच में किया जा रहा है। तथा सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। आज रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा मांगलियावास व बांगड़ग्राम के बीच दोहरीकृत मार्ग का सघन निरीक्षण किया गया l अजमेर मंडल पर अब तक 142 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण हो चूका है और अब मांगलियावास व बांगड़ग्राम के बीच 23.05 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण हो गया है जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात् संचालन प्रारंभ किया जायेगा। श्री सुशील चंद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला व अन्य अधिकारिओं के साथ इस दोहरीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने इस खंड का बारीकी से निरीक्षण किया l
अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) नई रेलेसवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.05.18 से अजमेर से प्रतिदिन 06.00 बजे रवाना होकर 12.25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.05.18 से आगरा फोर्ट से प्रतिदिन 14.25 बजे रवाना होकर 21.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 08 द्वितीय कुर्सीयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 13 डिब्बें होगें।

22987, अजमेर-आगरा फोर्ट प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
स्टेशन 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्र्रेस
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 06.00 अजमेर 21.10 —
07.08 07.10 फुलेरा 19.42 19.44
08.05 08.10 जयपुर 18.55 19.00
08.20 08.22 गांधीनगर 18.33 18.35
09.07 09.09 दौसा 17.49 17.51
10.18 10.20 खेडली 16.10 16.12
10.58 11.00 भरतपुर 15.25 15.27
12.25 – आगरा फोर्ट – 14.25

अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब होगी जन शताब्दी के रूप में संचालित
जनशताब्दी एक्सप्रेस के रूप में संचालित होने के कारण होगा गाड़ी के नम्बर में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है।
गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो कि दिनांक 01.05.18 से संचालित होगी को दिनांक 31.07.18 से जनषताब्दी एक्सप्रेस के रूप में संचालित किया जायेगा, इस परिवर्तन से इस गाड़ी के नम्बर में परिवर्तन किया जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 31.07.18 से गाडी संख्या 12089/12090, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित की जायेगी।

वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर

error: Content is protected !!