अजमेर जिला माहेश्वरी सभा की बैठक संपन्न

केकड़ी
केकड़ी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश वाटिका केकड़ी में आज अजमेर जिला माहेश्वरी सभा की बैठक जिला अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा मध्य राजस्थान प्रदेश की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद तापड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई दो सत्रों में हुई बैठक के प्रथम सत्र में अजमेर जिला माहेश्वरी सभा की बैठक में अतिथियों द्वारा भगवान महेश के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा केकड़ी के अध्यक्ष राकेश चौधरी व मंत्री सत्यनारायण सोमानी ने तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर किया, जिला उपाध्यक्ष एस एन न्याति ने स्वागत उद्बोधन दिया इसके पश्चात जिला अध्यक्ष रमाकांत बालदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया, सभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए मंत्री एस डी बाहेती ने गत बैठक की पुष्टि का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान की तथा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण फार्म पर सभी क्षेत्रीय सभााओं के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा इसे शीघ्र पूर्ण करके जिला सभा को भिजवाने का आग्रह किया गया | समाज के छात्रों को उच्च अध्ययन हेतु सहायता के बारे में महासभा प्रदेश सभा व जिला सभा द्वारा दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी प्रदान करने में सहयोग कराने हेतु सभी समितियों से आह्वान किया गया इसी प्रकार उच्च अध्ययन हेतु दिल्ली व अन्य जगह समाज के छात्रावासों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा आधुनिकता में बढ़ते हुए प्री वेडिंग शूटिंग महिला संगीत में फूूूूहडता को रोकने हेतु सामाजिक तौर पर जागृति के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों ने ऐसा नहीं करने का संकल्प भी लिया इसी प्रकार सामाजिक कार्यक्रमों में भोजन व्यवस्था में व्यंजनों की संख्या सीमित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसी प्रकार सिविल सर्विसेज प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया ,कोश्यध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने आय व्यय का विवरण पेश किया तथा जिला सभा द्वारा फेलोशिप टूर इस बार श्रीलंका का रखा गया इस बारे में विस्तृत जानकारी दी,साथ ही मध्य राज प्रा सभा द्वारा महासभा एवम महेश सेवा निधि के अंतर्गत सहायता वितरण की जानकारी दी गयी व इस मौके पर आदित्य विक्रम बिड़ला ट्रस्ट द्वारा उद्यमिता विकास सहयोग हेतु डेढ़ लाख रुपये का चेक भी लाभार्थी को सौंपा गया,रमेश चंद तापड़िया ने माहेश्वरी समाज के साथ ही वैश्य महासम्मेलन द्वारा कोटा में कोचिंग छात्रो के लिए होस्टल सुविधा के बारे में जानकारी दी,बेठक में हरिराम तोषनीवाल खिरिया, सुनील जेथल्या व भगीरथ हेड़ा ब्यावर,मदन गोपाल बाल्दी बिजयनगर,अनिल राठी केकड़ी,राकेश चौधरी,भागचंद मूंदड़ा,शिवरतन मूंदड़ा केकड़ी ने भी विचार व्यक्त किये।बेठक में महासभा प्रतिनिधि राजेन्द्र न्याति,प्रदेश प्रतिनिधि अशोक काबरा, जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश मालू, राधेश्याम बागला व अनिल राठी निरंजन तोषनीवाल,क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष राकेश चौधरी,मन्त्रि सत्यनारायण सोमानी,कोषाध्यक्ष महावीर राठी, माहेश्वरी मण्डल संरक्षक रामेश्वर काबरा,अध्यक्ष छीतरमल न्याति,मन्त्रि भागचंद
मूंदड़ा,हरिराम तोषनीवाल,शिवरतन मूंदड़ा,नोरतमल बियानी,शिवप्रसाद तोषनीवाल सहित अजमेर,ब्यावर,किशनगढ़, नसीराबाद,बिजयनगर, सरवाड़,पीसांगन सहित सम्पूर्ण जिले से आये हुए प्रतिनिधि उपस्थित थे।दिनेश काबरा,गोविंद दुदानी,नवल दुदानी,अंकित नुहाल व महेश काबरा ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
अंत मे क्षेत्रीय सभा मन्त्रि सत्यनारायण सोमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।सभा का संचालन प्रदेश मंत्री विजय शंकर मूंदड़ा ने किया।
मध्य राजस्थान प्रादेशिक सभा की बेठक में अध्यक्ष केसरी चन्द तापड़िया ने
अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही महासभा की सोमनाथ बेठक में हुए विचार विमर्श की जानकारी दी। मन्त्रि विजय शंकर मूंदड़ा ने प्रादेशिक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।गत बेठक की पुष्टि के साथ ही महेश सेवा निधि द्वारा दी हुई सहायता की जानकारी जिलेवार दी गई किशोर किशोरी सम्मेलन 9 व 10 जून को किशनगढ़ मेंआयोजन तय व प्रशासनिक सेवाओं में प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक शिविर जवाहर रंगमंच अजमेर में 25 नवम्बर से आयोजन करने माहेश्वरी पत्रिका हेतु सभी क्षेत्रीय सभा को सदस्यता हेतु लक्ष्य निर्धारित करने का निर्णय लिया गया प्रदेश कार्यकारिणी मंडल की बैठक सालासर बालाजी में सम्भावित होगीसभी प्रकोष्ठ संयोजक द्वारा आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदेश सम्मेलन सितम्बर माह में ब्यावर में सम्भावित किया गया। महिला व युवा संगठन द्वारा किए गए कार्य की जानकारी भी दोनों संगठनों द्वारा दी गई साथी दिवंगत हुए समाज बंधुओं एवं राष्ट्र रक्षा में योगदान हेतु शहीद हुए बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पश्चिमाञ्चल महासभा उपसभापति देवकरण कक्कड़ प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल चांडक खिमसर राधा मोहन सारडा किशनगढ़ कोषाध्यक्ष गुमान मल झंवर ब्यावर, संगठन मंत्री राम लक्ष्मण काबरा देवली,संयुक्त मंत्री जयदेव सोमानी अजमेर सहित टोंक सवाई माधोपुर नागौर तथा अजमेर जिले से आए हुए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!