आइए एक और इतिहास रचें इस बार ….

akbar ka kilaये है नया बाज़ार स्थित अजमेर का अक़बरी क़िला …

ये साक्षी है पुरातन अजमेर के अनकहे इतिहास का ….

उस इतिहास का जो समय के गर्त में कहीं खो सा गया है …

कैसा था हमारे अजमेर का स्वरूप ?

अक्सर ये प्रश्न अजमेरवासियों के मस्तिष्क में घुमड़ता ज़रूर है …

UNITED AJMER अपने सतत ‘ स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम को अब अजमेर की पुरानी चारदीवारी वाले शहर में ले जा रहा है …

आख़िर हम अजमेरवासी अपने पुराने अजमेर को भी तो देखें …

दौलत बाग़ की कायाकल्प होने तक ‘ स्वस्थ अजमेर ‘ अजमेर भ्रमण पर है …

तो अजमेर भ्रमण की शुरुआत अजमेर क़िले से बेहतर और कहाँ से हो सकती है ….

तो अब से अजमेर के इतिहास की रग को पकड़ते हुए हम सब साथ मिलकर खेलेंगे , ध्यान करेंगे , योग करेंगे , ऐरोबिक्स करेंगे , संगीत का आनंद लेंगे और साथ ही साथ अपने प्राचीन अजमेर के बारे में जानेंगे भी …

आइए एक और इतिहास रचें इस बार ….

सन 1616 के बाद 2016 में अक़बरी क़िले के सामने अजमेरवासी इकट्ठा हो कर विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे और कई प्रतियोगिताएँ आयोजित करेंगे ….

हम तो इस नव इतिहास को रचने 28 अगस्त 2016 को सुबह छह बजे ज़रूर पहुँचेंगे ….

और आप ??

‪#‎SwasthAjmer‬
‪#‎UNITED_AJMER‬

error: Content is protected !!