मैन्युअल स्केवेंजरों का सर्वेक्षण

केकड़ी
नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनेंस एण्ड डवलेपमेंट कारपोरेशन भारत सरकार मैन्युअल स्केवेंजर अधिनियम 2013 की परिभाषा के अनुसार मैन्युअल स्केवेंजरों का सर्वेक्षण कर रही है जो 2013 में या इसके बाद मैन्युअल स्केवेंजिंग में लिप्त थे।नगर पालिका केकड़ी के अधिशाषी अधिकारी भरत लाल मीणा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति अपनि पासपोर्ट साइज एक फोटो ,बैंक आधार की फोटोकॉपी (कृपया वास्तविक भी लाए)
3.या अन्य कोई पहचान पत्र जैसे कि राषन कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड इत्यादि। व ऐसा कोई दस्तावेज / आपके द्वारा दी गई प्रस्तुतीकरण जो आपके मैंनुअल स्केवेंजर होने/रहने के दावे का समर्थन करता हो।
उक्त शिविर का आयोजन नगरपालिका केकड़ी में बुधवार को प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक किया गया जिसमें सोहनलाल सरवान, स्टेट कार्डीनेटर एनएसकेएफडीसी न्यू दिल्ली,. श्शेलेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी सरवाड़, अभिशेष गुप्ता, डीपीएसडब्ल्यू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भरत लाल मीणा, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका केकड़ी, अल्ताफ हुसैन एच.एस. केकड़ी, . प्रीति जैन, एसएसओ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केकड़ी, . रूचि एसएसओ एसी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अराई, . श्लालचंद, एच.एस. सरवाड़ 9. श्री राजेश कुमार मीणा, एच.एस. मसूदा, 10 .श्री रामदयाल बैरवा, एच.एस. सापंदा, राकेश कुमार पारीक सफाई प्रभारी, न.पा.केकडी
उक्त शिविर आज भी नियत समय में जारी रहेगा।

error: Content is protected !!