नषे की रोकथाम कार्यवाही के तहत कुल 11 पकडे

पुलिस थाना दरगाह में जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी अजमेर भोलाराम यादव एवं पुलिस अधीक्षक वृत्त दरगाह ओमप्रकाष मीना के निर्देषन मै नषे मे लिप्त व्यक्तियो एवं मादक पदार्थो पर अकंूष की कडी मे आज दिनांक 22.04..2018 को निम्न कार्यवाही गइ थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान के तहत थाना क्षैत्र से 1-श्री फुरकान पुत्र श्री यूसूफ निवासी अन्दरकोट अजमेर, 2-श्री नजरूल हुसैन मजन्दा पुत्र श्री बहारूद्धीन निवासी करीमगंज आसाम हाल अन्दरकोट अजमेर, 3-श्री अफजल शेख पुत्र श्री ऐकीम शेख निवासी बालापुर प. बंगाल हाल शीषाखान अजमेर, 4-श्री मौहम्मद कमरूद्धीन पुत्र श्री जलालुद्ध निवासी अन्दरकोट अजमेर, 5-श्री मोईनुद्धीन पुत्र श्री मौहम्मद यूसूफ निवासी गरीब नवाज कॉलोनी अजमेर, 6-श्री सादिक अली पुत्र श्री मासूक निवासी सिलावट मौहल्ला अजमेर, 7-श्री जुम्मन पुत्र श्री शमसुदीन निवासी गरीब नवाज कॉलोनी अन्दरकोट अजमेर, 8-श्री लियाकत पुत्र श्री जहांगीर निवासी मुस्लिम मोची मोहल्ला अजमेर, को सन्दिग्ध नशे की हालत मे पाये जाने एवं शान्ति भंग करने पर कुल 8 व्यक्तियो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया। दरगाह थाना टीम व नसीराबाद सर्किल की स्पेषल टीम द्वारा श्री मतीउररहमान निवासी मुस्लिम मोची मोहल्ला अजमेर के कब्जे से चुराई हुई सम्पती 2 मोबाईल फोन को धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किये गये एवं अभियुक्त श्री मतीउररहमान को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार कर पेष न्यायालय किया गया। पुलिस थाना क्लाक टावर टीम द्वारा भी नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान के तहत थाना क्षैत्र से 1-श्री कालीचरण पुत्र कालू निवासी कुन्हाडी कोटा, 2-श्री अषोक पुत्र श्री लालचन्द निवासी गुजर धरती अजमेर, को सन्दिग्ध नशे की हालत मे पाये जाने एवं शान्ति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया। प्रेम सिह हैड कानि की देखरेख मे नुक्कड नाटक टीम द्वारा त्रिपोलियागेट तथा षिषाखान क्षैत्र मे नुक्कड नाटक का मंचन कर नषे के दुषपरिणामो से आमजन को अवगत कराया गया। नषे के दुष्प्रभाव के बारे मे उपस्थितजनो जानकारी दी गई।कानाराम सउनि ने नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम द्वारा थाना क्षैत्र के त्रिपोलिया बाजार, अन्दरकोट, आदि स्थानो पर नषे के दुष्प्रभावो की जानकारी के पम्पलेट बाटे गये व सार्वजनिक स्थानो पर नषे के दुष्प्रभावो के बेनर लगवाये गये। सांयकाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर औम प्रकाष मीणा के नेतृत्व मे षहर के सभी थानाधिकारीयो मय एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान चलाया गया जिसमे नषे से सम्बन्धीत सभ्भावित स्थानो पर दल बल के साथ दबिस कार्यवाही की गई। पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर औम प्रकाष मीणा के नेतृत्व मे मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह व थानाधिकारी क्लाकटावर श्री रामअवतार मय एवं स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र तारागढ पहाडीयो मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान चलाया गया।नषीले पदार्थो के सेवन से पूर्व मे लिप्त पाये गये बच्चो की दरगाह थाना टीम व विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा तस्दीक करवायी जा रही है कि उक्त बच्चे वर्तमान मे नषे का सेवन कर रहे है या नही एवं थाना क्षैत्र मे मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के पूर्व चालान षुद्वा अपराधियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही षहर के अन्य थानो की टीम द्वारा भी नषे के विरूद्व अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की जा रह

धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टॉवर दिनांक 02.04.18 को भारत बन्द के दौरान पुलिस पर पत्थराव व उपद्रव भीड द्वारा किया गया । भीड के अन्दर धारदार हथियार (गुप्ती) लेकर एक अज्ञात व्यक्ति जनता को भयभीत करने के लिये लहरा रहा था, व पकडे जाने के भय से मुल्जिम द्वारा भीड का फायदा उठा कर गुप्ती क्लॉक टॉवर चौराया पर फैक कर मौके से फरार हो गया जिस पर थाना हाजा पर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण संख्या 60/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम की तलाष की गयी। दौराने तलाष विडियो ग्राफी व फोटो कें जरिये मुल. की पहचान आकाष उर्फ लखन पुत्र श्री राजेष लखन जाति वाल्मिकी उम्र 26 सालय निवासी प्रभात मौहल्ला ट्राम्बे स्टेषन के पास थाना क्लॉक टॉवर अजमेर के रूप में की गई । उक्त मुल्जिम को बाद पूछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्रतार किया गया। उक्त मुल्जिम थाना पर दर्ज अन्य प्रकरण संख्या 59/2018 धारा 147,332,353 भादसं व 3 पी डी पी पी एक्ट में भी वांछित हैं।

error: Content is protected !!