नषे की रोकथाम कार्यवाही के तहत कुल 24 पकडे

पुलिस थाना दरगाह में जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी अजमेर भोलाराम यादव एवं पुलिस अधीक्षक वृत्त दरगाह ओमप्रकाष मीना के निर्देषन मै नषे मे लिप्त व्यक्तियो एवं मादक पदार्थो पर अकंूष की कडी मे आज दिनांक 23.04..2018 को निम्न कार्यवाही गई। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान के तहत थाना क्षैत्र से 1-अरफात शेख 2-रेहान कुरेषी 3-मौहम्मद नौषाद 4-मौहम्मद आमीर 5-मौहम्मद शाहिद 6-जहांगीर 7-अरजीत रोय 8-मनीष 9-समीर 10-तनवीर 11-पाले मदेषिया 12-इकबाल 13-अल्लामिन मिया 14-रेहान 15-अब्दूल अली 16-अब्दूल कलाम 17-अरषद अली 18-महबूब 19-मोहम्मद जुबेर 20-षुभम 21-अमजद 22-श्रीमती मुमताज बानो 23-श्रीमती जमीला, 24-अकील आलम को सन्दिग्ध नशे की हालत मे पाये जाने एवं शान्ति भंग करने पर कुल 24 व्यक्तियो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे थाना क्षैत्र मे सघन तलाषी अभियान के तहत थाना के महेन्द्र सिह कानि व सर्किल साउथ की स्पेषल टीम लीलाराम, अनील, योगेष, भवानी सिह, कानिगण द्वारा अन्दरकोट क्षैत्र से एक नाबालिग स्मेक तस्कर को निरूद्व किया जाकर उसके कब्जे से 4 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक सहीत निरूद्व किया जाकर मुकदमा नम्बर 73/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर बालक से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान किया जा रहा है तथा मादक पदार्थ स्पलायर के बारे मे पुछताछ की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर श्री औम प्रकाष मीणा के नेतृत्व मे थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह एवं चाईल्ड लाईन के सदस्य जगदीष षर्मा, अनवर हुसैन, व महेन्द्र सिह द्वारा थाना क्षैत्र धानमण्डी क्षैत्र मे नषे के विरूद्व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया गया जिसमे हजारो व्यक्तियो ने हस्ताक्षर कर नषे की रोकथाम हेतू अपनी सहमति जताई व नषे के खिलाफ आवाज बुलंद की।अनीताराज मय नुक्कड नाटक टीम द्वारा षिषाखान, अन्दरकोट क्षैत्र मे नुक्कड नाटक का मंचन कर नषे के दुषपरिणामो से आमजन को अवगत कराया गया। नषे के दुष्प्रभाव के बारे मे उपस्थितजनो जानकारी दी गई। सांयकाल षहर की सभी सिग्मा मोबाईल टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान चलाया गया जिसमे नषे से सम्बन्धीत सभ्भावित स्थानो पर दल बल के साथ दबिस कार्यवाही की गई एवं सन्दिग्ध व्यक्तियो के पुछताछ फार्म तस्दीक हेतू भरे गये। पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर औम प्रकाष मीणा व मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वार थाना क्षैत्र मे मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के पूर्व चालान षुद्वा अपराधियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही षहर के अन्य थानो की टीम द्वारा भी नषे के विरूद्व अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की जा रही है।दिनांक 24.04.2018 मंगलवार को समय साय 4 बजे से तक क्षैत्र के मौतबीर व्यक्ति, सीएलजी/षान्ति समिति सदस्यो, स्कूली बच्चो, चाईल्ड लाईन के सदस्यगण, दरगाह कमेटी के सदस्य, पुलिस परिवार के सदस्यगण तथा अजुंमन के सदस्यो द्वारा देहली गेट से ढाई दिन का झोपडा तक नषे की रोकथाम हेतू जन जागृति अभियान के तहत रेली निकाली जावेगी जिसमे सभी षहरवासीयो की भागीदारी रहेगी।

आईपीएल क्रिकेट मैच पर 46 लाख का खाईवाली सट्टा लगाते हुए चार गिरफ्तार
पुलिस थाना-गेेगल में तेजमल सउनिरूपाराम , शंकरलाल, भंवरलाल, रिष्वेन्द्र ंिसह रतन सिंह , जोगेन्द्र सिंह सीआईयू अजमेर, व मनोज सउनि, रणवीर सिंह, सुनिल मील, देवेन्द्र सिंह व आषीष गहलोत साईबर सैल अजमेर के मुताबिक ईतला के गणपति नगर पटवारी जी के फार्म हाउस के पास सरहद कायड के मकान के एक कमरे में जो घर के अन्दर अजमेर शहर व ग्रामीण से मोबाईल फोन के जरिये आईपीएल मैच में राजस्थान रायल बनाम मुबंई इडियन के बीच आज मेच था जिसमें राजस्थान रायल बनाम मुबंई इडियन के अंको पर खाईवाली सटटा कर रहे है तथा अगले मैच दिल्ली डेयरडेवलिस बनाम किंग्स ईलवन पंजाब में भी सट्टा लगायेगे। मुल्जिमान 1. राकेष पुत्र लेखराज जाति ब्रहाम्ण निवासी नया बजार अजमेर 2. आलोक कुमार पुत्र विमल कुमार जाति कुम्हार निवासी कांकरिया भूणाबाय अजमेर 3. अनिल पुत्र रामस्वरूप जाति माली निवासी नया बजार अजमेर 4. सज्जन सिंह पुत्र पन्ना सिंह जाति रावत निवासी पीलीखान नयी बस्ती अजमेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 मोबाईल ,एक केलक्यूलेटर , 04 चार्जर , एक टेलीविजन मय एक सेटऑप बाक्स मय 02 रिमाट मय लाईन बोर्ड व एक बॉल पेन जब्त किये गये आदि पर इस्तगासा अन्तर्गत धारा 3/4 आरपीजीओ में दर्ज जॉचष्याम लाल द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!