राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

अजमेर 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज दिनांक 24.04.2018 को अजमेर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत दौराई में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, माननीय विधायक ब्यावर श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख अजमेर सुश्री वन्दना नोगिया, प्रधान श्रीनगर श्रीमती सुनिता रावत, प्रधान सरवाड श्री किशनलाल बैरवा, प्रधान अरांई श्री रामलाल जाट, प्रधान मसूदा श्री नारायण सिंह, प्रधान पीसांगन श्रीमती किस्मत कंवर, सरपंच संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मझेवला, ग्राम स्वराज नोडल अधिकारी राजेन्द्र जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवत सिह राठौड, जिला रसद अधिकारी संजय माथुर, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अनुपमा टेलर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेषक संजय सावलानी, अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन, जिला परिषद के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पूर्वाद्ध में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के राष्ट्रव्यापी उद्बोधन को उपस्थित सभी द्वारा सुना गया ।इस उपरान्त उक्त उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे बतलाते हुऐ और कैसे इन योजनओं का लाभ लिया जाये बतलाया ।
माननीय शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी जी, जिला प्रमुख महोदया सुश्री वन्दना नोगिया एवं उपस्थित मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायती राज विभाग के योजनाओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों में दीपक नन्दवानी वरिष्ट सहायक, गोविन्द नन्दवानी सहायक लेखाधिकारी, पद्मचन्द रेडिया, योगेष कुर्डिया ग्राम विकास अधिकारी एवं रूपनारायण गोयल निजी सहायक को माननीय शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने पुरस्कृत किया गया साथ ही 10वी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाली छात्राओं को लेपटाप वितरण किया गया एवं अन्र्तजातीय विवाहित जोडे को भी 2.50 लाख राषि रू का चैक भी वितरित किया गया ।

error: Content is protected !!