‘किशनगढ़ जैन दर्पण हैण्डबुक का विमोचन 10 को

मदनगंज-किशनगढ़। रोशन भारत व पुलक मंच के तत्वावधान में प्रकाशित बहुप्रतिक्षित व बहुपयोगी ‘किशनगढ़ जैन दर्पणÓ पुस्तक प्रिंट हो चुकी है। जिसका विमोचन भारत गौरव राष्ट्रसंत गुरूदेव मुनि १०८ पुलकसागर जी महाराज के 48वें अवतरण दिवस पर 10 मई को सायं ७.३० बजे आचार्य श्री धर्मसागर दिगम्बर जैन विद्यालय में आयोजित समारोह में किया जाएगा। संपादक विकास छाबड़ा ने बताया कि पुस्तक में महत्वपूर्ण व उपयोगी नम्बर, इमरजेंसी नम्बर, हेल्प लाइन नम्बर, प्रमुख जनप्रतिनिधियों के नम्बर, जैन मंदिर एवं धर्मशालाओं के नम्बर, समाज की प्रमुख संस्थाओं के नम्बर आदि दिए गए है। अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश बैद व महामंत्री जितेन्द्र पाटनी ने बताया कि पुस्तक में समाज के 18 वर्ष एवं अधिक के पुरूष वर्ग के मोबाइल नं. दिए गए है। एक से नाम होने की स्थिति में पिता का नाम व गांव का नाम आदि साथ जोड़ा गया है। हर पेज के ऊपर अंग्रेजी एल्फाबेट लिखे गए है जो यह दर्शाएंगे की इस पेज में क्या नाम दिए गए है। इससे नम्बरों को तलाशने में आसानी रहेगी। पुस्तक की साईज को बहुत ही अट्रेक्टिव रखा गया है। जिसे हेण्डबुक भी कहा जा सकता है। पुस्तक को सभी समाज के परिवार को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इस प्रकार की पुस्तक की समाज में काफी समय से मांग की जा रही थी। यह पुस्तक सभी के लिए उपयोगी साबित होगी।

error: Content is protected !!