वन्दना नोगिया ने मदर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रमों में की षिरकत

जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने मदर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रमों में की षिरकत

1. अजमेर 13 मई। आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने इस दिन की शुरूवात कायड श्रेत्र में श्रम सेवा कर, की जिसमें उन्होने शहर व अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ बनाने की अपील करते हुऐ स्वंय कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देकर देष की योजना स्वच्छ भारत को सिद्ध किया ।
2. इसके उपरान्त प्रमुख रि-पेयर सैलून व मुझरी मेडिकोज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत कि, सभी शहर वासीयो ने उनका स्वागत बडे हर्षो उल्लास से साथ किया व सभी उपस्थित माता व बहनों को मदर्स डे की शुभकामना देते हुऐ माता- बहनो को सम्मान देने व सम्मान की नजरो से देखने पर बल देते हुऐ सम्बोधित किया ।
3. जिला प्रमुख ने आज हिन्दे सेवा दल के कार्यक्रम जो सूचना केन्द्र में आयोजित हुआ में जिसमें जिला प्रमुख बतौर विषिष्ट अतिथि सम्मिलित हुई ।महिला व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व माताओं को सम्मानित किया साथ ही अपने उद्भोदन में महिलाओं के प्रंित सम्मान व आदर का भाव रखते हुऐ आचरण करनें की अपील की ।

error: Content is protected !!