जनाना अस्पताल में बंद पड़े वॉटर कूलरों को अविलंब ठीक कराने की मांग

अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जनाना अस्पताल अधीक्षक, जिलाधीश अजमेर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अजमेर सम्भाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में बंद पड़े वॉटर कूलरों को अविलंब ठीक कराने की मांग करते हुए कहा कि प्रतिदिन यह सेकड़ो की तादाद में महिलाए अपने परिजनों के साथ इलाज कराने आती है और यहां भर्ती होती है।परंतु दुर्भाग्य की बात है कि यह 3 वाटर कूलर लगे हुए है जिसमे से दो खराब पड़े है 1 में गर्म पानी आ रहा है।दूर दूर से आये हुए मरीजो को यहा जगह जगह पानी के लिये भटकना पड़ रहा है ।बाहर कोई व्यवस्था नही है ।यानी कि बोतल भी 20 रुपये की मिल रही है जिस से किटने जने पानी पीयें।ओर जो लोग मिनरल वाटर ही पियेंगे। तो वो यह फ्री इलाज कराने क्यों आयंगे।इस परिसर में एक भी हड़पम नही ह जो ह वो भी खराब पड़ा है।
शैलेश गुप्ता ने इस ज्वलन्त समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की अधिकारियों से मांग की है।

error: Content is protected !!