पंचायत समिमि जवाजा में शिविर 15 मई 2018 को

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन 2017-18 के अन्तर्गत तृतीय
चरण कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु पंचायत समिमि जवाजा में शिविर 15 मई 2018 को

ब्यावर,14 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेषयोग्यजन शिविर 2017-18 के अन्तर्गत तृतीय चरण कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु पंचायत समिति जवाजा में 15 मई 2018 को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एवं 12 जून 2018 को नगर परिषद कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक जिला प्रशासन एवं संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के समन्वय से शिविर आयोजित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि ब्यावर शहरी एवं जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा के चिन्हित दिव्यागों का शिविर स्थल पर समय व दिनांक पर उपस्थित होने हेतु लाने व वापस पहुंचाने के लिए 15 मई (ग्रामीण क्षेत्रा) एवं 12 जून (शहरी क्षेत्रा) को प्रातः 9 बजे से बसों की व्यवस्था की गई है।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 15 मई लगेगा शिविर
ब्यावर, 14 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर चारलेन सड़क निर्माण प्रयोजन से अवाप्त भूमियों एवं सरचनाओं के भुगतान से शेष बचे व्यक्तियों एवं खातेदारों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना’’राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर भूमि अवाप्ति अन्तर्गत पारित अवार्ड अनुसार चैक वितरण ब्यावर तहसील के ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ग्राम सनवा,गोहाना हेतु 15 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र गोहाना के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर लगाया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!