विद्युत आपूर्ति बंद

ब्यावर, 16 अप्रैल। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी उदयपुर रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 17 मई को प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाश चंद जैन के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में अमेरिका बाड़िया, कृषि मण्डी मधुकर नगर, शिव कॉलोनी प्रथम, द्वितीय, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, महावीर कॉलोनी, रावत कॉलोनी, पुराना आरटीओ ऑफिस, भोपा का बाड़िया, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका, एफसीआई गोदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा, सत्यम पोलोटेक्टनिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
प्री-पेड मीटर उपभोक्ताओं को डिस्कॉम ने दी राहत
ब्यावर, 16 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक श्री बी.एमभामू ने प्री-पेड मीटर उपभोक्ताआें को ऑनलाईन रिचार्ज की सुविधा देकर राहत प्रदान की।
श्री बी.एमभामू ने बताया कि प्री-पेड मीटर को रिचार्ज कराने में उपभोक्ताआें को हो रही असुविधा को देखते हुए डिस्कॉम ने पहल करते हुए प्री-पेड मीटर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया है। साथ ही मुख्य अभियंता (आई टी) श्री सी.पी. गांधी के अनुसार प्री-पेड मीटर उपभोक्ताओं को अब रिचार्ज कराने हेतु सहायक
अभियंता कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। उपभाक्ताओं को घर बैठे ही निगम की वेबसाईट http://energy.rajasthan.gov.in/avvnl से रिचार्ज करवा सकते है। जिससे उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर एसएमएस रिचार्ज टोकन प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्री-पेड मीटर उपभोक्ताओं को मीटर का रिचार्ज कराने के लिए सहायक अभियंता कार्यालय जाकर रिचार्ज कूपन खरीदना पड़ता था। जिससे उपभोक्ताआें को परेशानी व समय खराब होता था। परन्तु अब ऑनलाईन रिचार्ज की सुविधा से अब समय की बचत होगी व उपभोक्ताओं को आसानी से प्री-पेड मीटर का रिचार्ज करा सकते है।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत राजियावास में 17 मई को शिविर

ब्यावर,16 मई। उपखण्ड अधिकारी अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत राजियावास में 17 मई को एवं 18 मई को काबरा के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के दौरान विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झाक में 18 मई को शिविर
ब्यावर,16 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झाक में 18 मई एवं 21 मई को धोलादांता के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!