रक्तदान द्वारा किसी का जीवन बचाने की अनुभूति होती है,हेमराज

केकड़ी
भारतीय किसान संघ केकड़ी तहसील द्वारा आज स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ समारोह पूर्वक किया गया जिसके मुख्य अतिथि कृष्णानंद तिवाड़ी थे अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामगोपाल सैनी ने की व विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान संघ के चित्तोड़ प्रान्त संगठन मंत्री हेमराज प्रांतीय संगठन मंत्री हेमराज ,विभाग मन्त्रि रामेश्वर प्रसाद शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेश डुंगरिया थे।
प्रारम्भ में अतिथियों ने भारतमाता,भगवान बलराम व किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया, अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,जिला सहमंत्री नाथू लाल शर्मा,संरक्षक रामप्रसाद कुमावत,अशोक शर्मा,सुजान मल चोधरी,सावर तहसील अध्यक्ष बिरदीचंद कुमावत ने दुपट्टा ओढाकर व तिलक लगाकर किया ,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्णानन्द तिवाड़ी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और पुण्य का काम है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए,प्रांतीय संगठन मन्त्रि हेमराज ने कहा कि किसान संघ के बैनर पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय है क्योंकि आम तोर पर किसान रक्त देने से डरते है लेकिन यहां किसानवर्ग उत्साहपूर्वक रक्तदान कर रहे है जो प्रशंसनिय है,प्रांतीय मन्त्रि रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है क्योंकि इसके द्वारा हम किसी का जीवन बचाने जैसा बहुमूल्य कार्य करते है अतः सभी को निसंकोच रक्तदान करना चाहिए,शिविर में माताओं बहनों सहित प्रांतीय संगठन मंत्री हेमराज सहित किसान संघ के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया,यह शिविर विशिष्ट रहा क्योकि ग्रामीण अंचल से आये किसानों ने रक्तदान कर इसके महत्व को गाँवो तक पहुचाया।शिविर में गंगासिंह के नेतृत्व में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के प्रशिक्षित स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी,रक्तदान शिविर में ,प्रचार प्रमुख जीवनलाल कुमावत,केकड़ी तहसील उपाध्यक्ष बजरंग लाल साहू,मन्त्रि आनंदी राम,युवा प्रमुख,सावर मन्त्रि किशन लाल मीणा,शंकर लाल धाकड़,मोहित शर्मा सहित कई सदस्यो ने सेवाएं प्रदान की।अध्यक्ष रामगोपाल सैनी ने बताया कि शिविर में कुल 103 यूनिट रक्तदान हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!