खबर का असर, ताजपुरा में सडक उखाड कर डाली पाइपलाइन

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 22मई2018
जलदाय विभाग की कथित लापरवाही से ताजपुरा,छापरी मे पेयजल संकट से झूझ रहे ग्रामिणो की पीडा को दैनिक नवज्योति मे ताजपुरा मे पानी के लिए झगडे,प्रतापपुरा मे बर्बादी षीर्शक से खबर प्रकाषित होने के बाद प्रषासन मे हडकम्प मच गया। जलदाय विभाग के कनिश्ठ अभियंता ताजपुरा पहुचे। सीसी सडक को खुदवाकर पाइप लाइन डालने का कार्य षुश् किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुरा मे ग्रामिणो पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा था। पानी की किल्लत से झुझ रहे ग्रामिणो को बाबा रामदेव मंदिर के पास आस पास के मोहल्लो का एक ही पांइट होने से महिलाओ को बर्तन लगाकर पानी भरना पडता था। कई मर्तबा पानी को लेकर महिलाओ ूमे लडाई झगडा करना आम बात हो गई थी। जलदाय विभाग के आलाअधिकारियो को दो बार ज्ञापन देकर आन्दोलन की चेतावनी देकर अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नही होने पर ताजपुरा मे पानी के लिए झगडे षीर्शक से खबर को प्रमुखता से प्रकाषित करने पर जलदाय प्रषासन मे हडकम्प मच गया।जलदाय विभाग के कनिश्ठ अभियंता षंकरलाल लाम्बा मौके पर पहुचे। ग्रामिणो से पेयजल समस्या पर वार्तालाप कर समझाइस की। खारोल मौहल्ला,यादव मौहल्ला,जाट मौहल्ला मे पाइप लाइन के लिए सीसी सडक खुदवाई गई। पाइप लाइन डालने कार्य षुरू कर दिया गया।
इनका कहना है-
ताजपुरा मे खुदवाई करवाकर पाइप लाइन डालकर कर बारह पांइट लगाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू की जायेगी। छापरी व प्रतापपुरा मे भी समाधान किया जायेगा।गावो मे पेयजल व्यवस्था के लिए पाच लोगो की कमेटी सुचारू रूप् से कार्य करे तो जल्दी सामधान हो जाते है। गावो मे कमेटी के अभाव मे लाइन मे जगह जगह अवैध कनेक्षन करने से टंकी तक पानी नही पहुचता है। इससे परेषानी का सामना करना पडता है।जलदाय विभाग के साथ गाव के पाच लोगो की कमेटी सहयोग करे गावो मे पेयजल समस्या का समाधन किया जा सकता है।
-षंकरलाल लाम्बा कनिश्ठ अभियंता जलदाय विभाग

error: Content is protected !!