चित्रकला प्रशिक्षण शिविर समापन

अजमेर। प्राचीन काल में नगरों में स्थित रंगशालाओं में निर्मित चित्रों के माध्यम से सन्देश आदान-प्रदान किया जाता था, यह बात आज राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष अश्विन एम दलवी ने संस्कार भारती अजमेर व राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कलांकन शिविर में पन्द्रह दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण के समापन समारोह पर शिविरार्थियों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।
इस से पूर्व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की, इस अवसर पर राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव सुरेन्द्र सोनी, चित्तौड़प्रांत संघ चालक जगदीश राणा, प्रसिद्ध चित्रकार राम जैसवाल, संस्था के क्षेत्र प्रमुख डॉ. सुरेश बबलानी ने भी शिविरार्थियों को सम्बोधित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किये। संस्था अध्यक्ष डॉ. तिलकराज ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित 50 पेन्टिंग्स की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। शिविर संयोजक डॉ. अर्चना के अनुसार दिनांक 24 मई गुरूवार तक सायं 4 से 7 बजे तक राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आमजन के अवलोकनार्थ लगी रहेगी। सीमा शर्मा, रेखा शर्मा ने ध्येय गीत-साधयती संस्कार भारती भारते नवजीवनम् प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अभिनव कमल रैना, सुन्दर मटाई, महेन्द्र सिंह चौहान चित्रकार सचिन साखलकर, उमेश शर्मा, साहित्यकार राजेश भटनागर, नन्दलाल शर्मा, संजय सेठी, कृष्ण मोहन रंगा, सुरेश रंगा, राम गोपाल सोनी, संदीप लेले, इन्दु सिंह, शिखा शर्मा, मंजूला जैन, प्रभा शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
(डॉ. तिलक राज)
अध्यक्ष
संस्कार भारती, अजमेर
मो. 9660022163

error: Content is protected !!