एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 30 मई को

ब्यावर, 28 मई। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर द्वारा पंचायत समिति जवाजा में 30 मई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी, जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के अनुसार शिविर में उद्यमियों को सहायताएं एवं सुविधाएं यथा एम.एस.एम.ई. एक्ट-2006 के अन्तर्गत उद्यो आधार पंजीयन ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी जानकारी, राज.निवेश प्रोत्साहन योजना, दस्तकारों/हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्रा बनाये जाने हेतु आवेदन पत्रा तैयार करने, बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना व प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना के में ऋण आवेदन तैयार करने एवं ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अभ्यार्थी शिविर में अपने साथ एक पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा, बैंक पास बुक की मूल प्रति साथ लेकर आएं ताकि संबंधित योजना के आवेदन मौके पर ही तैयार करवाये जा सकें। साथ ही स्वयं का उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने वाले अभ्यार्थी इस शिविर का लाभ उठाएं जिससे ऋण आवेदन पत्रा तैयार कर बैंको को प्रेषित किये जाए सकें। –00–
नगर परिषद ब्यावर के पेंशनरों की पेंशन होगी ऑनलाईन
ब्यावर, 28 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त प्रकार के भुगतान पे-मैनेजर/प्री.पै मेनेजर के माध्यम से पी.डी. अकाउण्टस द्वारा पी.डी. एडवाईस बनाकर डेटा ऑनलाईन फिडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने बताया कि नगर परिषद ब्यावर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों से आग्रह है कि वे अपने निम्न दस्तावेजों में बैंक खाता मय आईएफएस सी कोड, आधार कार्ड, पैन कार्ड संख्या, मोबाईल नम्बर, पीपीओ नम्बर की छाया प्रतियों के साथ ही नोमिनी का नाम उल्लेखित करते हुए उक्त सूचनाएं अविलम्ब लेखा शाखा को प्रस्तुत करें ताकि डेटा ऑनलाईन फिडिंग का कार्य कर माह जून 2018 की पेंशन का भुगतान ऑनलाईन किया जा सकें। विलम्ब की स्थिति में पेंशनरों को माह जून 2018 का भुगतान किये जाने में कठिनाई हो सकती है। –00–
आपदा प्रबन्धन एवं संभावित बाढ़ से बचाव हेतु बैठक 6 जून को
ब्यावर, 28 मई। ब्यावर उपखण्ड में आपदा प्रबन्धन एवं संभावित बाढ़ से बचाव संबंधी कार्य योजना तैयार करने एवं योजना पर आवश्यक चर्चा हेतु उपखण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में 6 जून 2018 को कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी सुखराम खोखर की अध्यक्षता में सायं 4 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारीण उपस्थित होना सुनिश्चित करें।–00–
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से संबंधित बैठक 8 जून को
ब्यावर, 28 मई। आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध तथा होम्पैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को सुभाष उद्यान ब्यावर में प्रातः 7 से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में 8 जून को सायं 5 बजे उपखण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करें। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोटियाना में 29 मई को शिविर
ब्यावर,28 मई। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी सुखराम खोखर के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोटियान में 29 मई को एवं 31 मई को नून्द्रीमेन्द्रातान के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बराखन में 30 मई को शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–0–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 29 मई लगेगा शिविर
ब्यावर, 28 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर चारलेन सड़क निर्माण प्रयोजन से अवाप्त भूमियों एवं सरचनाओं के भुगतान से शेष बचे व्यक्तियों एवं खातेदारों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना’’राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर भूमि अवाप्ति अन्तर्गत पारित अवार्ड अनुसार चैक वितरण ब्यावर तहसील के ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ग्राम लोटियाना हेतु 29 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र लोटियाना के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर लगाया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया द्वितीय में 29 मई को शिविर
ब्यावर,28 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया द्वितीय में 29 मई एवं 30 मई को दौलतपुरा द्वितीय के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!