स्वास्थ्य पर चर्चा एवं निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

डॉ. प्रशांत शर्मा व डॉ. प्रमोद दाधीच देंगे सेवाएं
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सामाजिक सरोकार के तहत होगा आयोजन

अजमेर, 29 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू द्वारा किये गये नवाचारो में ’’स्वच्छ डिस्कॉम-स्वस्थ परिवार’’ के तहत गुरूवार 31 मई 2018 को निःशुल्क स्वास्थ्य परिचर्चा एवं जाँच व परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य परिचर्चा एवं जाँच व परामर्श शिविर का दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ’’स्वच्छ डिस्कॉम-स्वस्थ परिवार’’ की भावना से सामाजिक सहभागिता में आयोजित किए जाने वाले जनजागरण अभियान के तहत यह आयोजन किया जा रहा है जिसका सभी डिस्कॉम कार्मिकों को लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत शर्मा एवं अस्थमा, टीबी व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद दाधीच अपनी सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान दोनों चिकित्सकों द्वारा डिस्कॉम के मुख्यालय सभागार में दोपहर 3 बजे धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से सेहत पर होने वाले दुष्प्रभावों एवं समाधान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। व्याख्यान के दौरान चिकित्सकों द्वारा पावर पाईन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम के कार्मिकों को जागरूक किया जाएगा साथ ही कार्मिकों के स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का समाधान भी किया जाएगा।

मध्यान्ह पश्चात् एक बजे से 1.30 बजे तक स्वास्थ्य जाँच व पंजीकरण किया जाएगा, जिसमें कम्प्यूटर द्वारा फेफड़ों की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन व लम्बाई आदि का परीक्षण किया जाएगा। शिविर में चिहिन्त रोगियों को विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!