सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ्लैश लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

राज्य स्तरीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ्लैश लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम 7:30 बजे ओंकार सिंह लखावत धरोहर राज्यमंत्री धरोहर प्रोन्नति संरक्षण संवर्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिता भदेल महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सुरेश रावत संसदीय सचिव द्वारा किया जाएगा साथ में जिलाधीश आरती डोगरा भी रहेंगी
संयोजक नीरज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां कर ली गई है पहला मैच शाम 6:00 बजे भिवाड़ी से सवाई माधोपुर खेला जाएगा एवं उद्घाटन मैच नगर निगम एकेडमी अजमेर वर्सेज भीलवाड़ा खेला जाएगा इससे पूर्व शाम को रात्रि में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैत्री मैच में अजय मेरु इलेवन एवं पृथ्वीराज इलेवन के बीच में शानदार मुकाबला हुआ
अजयमेरू इलेवन की कप्तान आईजी मालिनी अग्रवाल रही व पृथ्वीराज इलेवन के कप्तान मेयर धर्मेंद्र गेहलोत थे।
अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस अधिकारियों निगम के अधिकारी पत्रकार समाजसेवियों ने फुटबॉल के खेल का आनंद लिया और अपने फुटबॉल की प्रतिभाओं का फुटबॉल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में अतिथि के नाते अनिता भदेल राज्य मंत्री एवं जिला कलेक्टर आरती डोगरा रही खिलाड़ियों में खेल के प्रति बड़ा उत्साह था सब ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मैच में अजयमेरु इलेवन पृथ्वीराज इलेवन पर भारी पड़ी और मैच 3-2 से जीत लिया कलेक्टर आरती डोगरा ने टूर्नामेंट के सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और अनिता भदेल ने अजमेर की जनता से आग्रह और निवेदन किया कि खेल को खेल की भावना से खेले फुटबॉल विश्व स्तर पर सबसे अधिक खेले जाने वाला खेल है जिस को सबसे अधिक दर्शक देखने के लिए मिलते हैं यह संघर्ष का और ताकत का प्रतीक है इस संघर्षशील को देखने के लिए अजमेर की जनता अधिक से अधिक पधारें और यहां के आने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करें और टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक अजमेर में संचालित करें महापौर धर्मेंद्र गहलोत को प्रेषित किया जिन्होंने इस प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन किया है और ऐसी दूधिया रोशनी में खेलने का मौका खिलाड़ियों को दिया है।
आज के मैत्री मैच में खिलाड़ियों के रूप में निगम के मेयर धर्मेंद्र गहलोत, भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत, ad.sp. सुरेन्द्र सिंह भाटी, विनीत लोहिया, गजेन्द्रसिंह रलावता, सुशील बिस्सू, प्रीति चौधरी, खान महोम्मद, सी पी जोशी, अनूप आत्रे, सोमरत्न आर्य, संजय तोमर, अरविंद सेंगवा, निर्मल शर्मा, दीपक आर, अभिजीत दवे, उपेन्द्र शर्मा, जाकिर हुसैन, क्षितिज गोड, रविंद्र यादव, अभिमन्यु चौधरी, अनिल शर्मा, ad sp दुर्ग सिंह राजपुरोहित, , अभिनव कोहली, इत्यादि शामिल थे।
पृथ्वीराज इलेविन की तरफ से दो गोल अनूप आत्रे व एक गोल अभिनव कोहली ने किया व अजयमेरू इलेवन की तरफ से दो गोल ज़ाकिर हुसैन ने किए।
विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!