मातृ भाषा से संस्कृति का ज्ञान मिलता है संस्कार शिविरों में

कचंन नगर माता मन्दिर में दसवां शिविर का हुआ शुभारंभ
अजमेर 9 मई 2018। मातृ भाषा से सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान मिलता है बाल संस्कार शिविरों में योग के साथ खेलकूद का आयोजन स्वस्थ जीवन में जरूरी है ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से कचंन नगर माता मन्दिर में सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ के अवसर पर महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने प्रकट किये।
नगर मंत्री खियल मंगलाणी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ भारत माता, सिन्ध, ईष्टदेव झूलेलाल व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण सभा के घनश्यामदास, अशोक कुमार व सुन्दर लखवाणी द्वारा कर किया गया। स्वागत भाषण पण्डित गोपाल शर्मा ने किया। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व रोहित जेठाणी ने योग व खेलकूद करवए।

(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!