अजमेर मंडल पर सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की पैंशन अदालत

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आज प्रातः 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई पेंशन अदालत के समक्ष सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी, पैंशन व परिवार पैंशन गणना से संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये जिनका नियमानुसार एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करके निस्तारण किया गया।
पेंशन अदालत हेतु कुल 15 प्रकरण थे जिन्हें आज अदालत के समक्ष रखा गया जिसमें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सेवा निवृत्त रेल कर्मी की समस्याओं को अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सुना व 13 मामलों का अदालत में ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 02 मामलों का भी शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये। इस अदालत मे वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर एस परिहार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री विक्रम सैनी, रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जे पी विजय तथा वित्त एंव कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की पेंशन अदालत वर्ष में 2 बार 15 जून व 15 दिसम्बर को आयोजित की जाती है।
पहले मेगा पेंशन मेले का आयोजन होगा
अजमेर रेल मंडल पर पहले मेगा पेंशन मेले का आयोजन किया जा रहा है । उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए दिनांक 6.7.2018 को प्रातः 11:00 बजे अजमेर में कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में मेगा पेंशन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी जिनका सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पीपीओ की प्रति प्राप्त नहीं हुई , पेंशन संशोधन नहीं हुआ या पेंशन/पेंशनरी लाभों के भुगतान संबंधी समस्या के लिए वांछित दस्तावेजों सहित मेले में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे ।

विशाल सफाई एवं श्रमदान अभियान कल
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल एवं जन सहभागिता के सौजन्य से अजमेर रेलवे स्टेशन पर कल दिनांक 16.6.2018 को प्रातः 8:30 बजे विशाल सफाई एवं श्रमदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें रेलवे व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, स्वंय सेवी संगठन, स्काउट गाइड, सेवानिवृत रेल कर्मचारी, आर पी ऍफ़ व जी आर पी के अधिकारी व जवान ब्रह्म कुमारिज व नगर निगम अजमेर के प्रतिनिधि भाग लेंगे ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!