भाजपा का महासम्पर्क अभियान प्रारंभ

शिक्षा राज्यमंत्री ने अजमेर से की शुरूआत

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 19 जून। भारतीय जनता पार्टी का महासम्पर्क अभियान आज से आरंभ हुआ। अजमेर में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अभियान के तहत सीआरपीएफ के डीआईजी श्री एस.एस.शेखावत तथा दरगाह दीवान श्री जैनुअल आबेदिन से सम्पर्क किया।
श्री देवनानी ने बताया कि महासम्पर्क अभियान के तहत शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात कर देश एवं समाज हित पर चर्चा करना है। उसी के तहत सीआरपीएफ के डीआईजी से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा देशहित के कार्य कर रही है। आतंकवाद से निपटने एवं सेना द्वारा अच्छे कार्यो की भी सराहना की गयी। इस मौके पर लोक हित के कार्यो की जानकारी दी गयी। वर्तमान के केन्द्र सरकार के विकास कार्यो पर भी चर्चा की गयी।
दरगाह दीवान से मुलाकात में अल्पसंख्यकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही उज्जवला योजना, भामाशाह योजना सहित अन्य विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं में अधिक से अधिक लाभान्वित किये जाने पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने सुफीजन, कट्टरवाद पर भी अपने विचारों को व्यक्त किया।

error: Content is protected !!