मुस्कान कोटवाणी को राज्स्तरीय आयोजन में तृतीय पुरस्कार मिलने पर अभिनन्दन

अजमेर 23 जून 2018। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सिन्धी आइडल (गायन) प्रतियोगिता 2018 में मोहन कोटवाणी, संगठन मंत्री अजमेर की सुपुत्री मुस्कान कोटवाणी को तृतीय पुरस्कार मिलने पर अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि सिन्धी बाल संस्कार शिविर में तैयार मुस्कान कोटवाणी ने यह सम्मान हासिल किया गया। सम्मान में 11 हजार रूपये, शाल श्रीफल प्रदान किया गया।
प्रचार सचिव रमेश वलीरामाणी ने बताया कि सभा की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी, अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, खेमचन्द नारवाणी, नरेन्द्र सोनी, रमेश गागनाणी, सुनील लालवाणी डॉ. अशोक सहजवाणी, सुनीता भागचंदाणी,श्रीमति रूकमणी वतवाणी, रमेश लख्याणी,घनश्याम भगत किशन केवलाणी, मुकेश आहूजा, पुरषोतम जगवाणी, प्रकाश जेठरा ने अभिनन्दन करते हुये कहा कि निरंतर अभ्यास से ऐसे सम्मान मिलते है। सभा की ओर से अजमेर शिविर में तैयार विद्यार्थियों का 17 जून को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सिन्धु महाकुम्भ में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने खूब सराहा।
(रमेश वलीरामाणी)
प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!