सुकन्या समृद्वि वाहिनी व उपहार वाहिनी पहुची फाईनल में

कमलेश के 43 बास्केट ने उपहार को पहुंचाया फाइनल मे
कनिका के 18 बास्केट ने सुकन्या को पहुंचाया फाइनल मे

अजमेर 28 जून 2018। लाडली बिटिया की शिक्षा व पालन पोषण की चिन्ता दूर कर उसे समृद्ध बनाने वाली योजना को समर्पित सुकन्या समृद्धि वाहिनी ने फाइनल में प्रवेश किया। व बेटियो को बाल विवाह के दुष्प्रभावो से दूर रखने के लिए व शिक्ष के प्रति अग्रसर करने वाली योजना को समर्पित उपहार वाहिनी ने फाइनल मे प्रवेश किया।
डा. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में सेमीफाईनल का पहला मैच सुकन्या समृद्वि वाहिनी वर्सेस अमृताहाट वाहिनी के बीच खेला गया। दोनो टीमो के मध्य हुए रोमांचक मुकाबले में सुकन्या समृद्वि वाहिनी ने अमृता हाट को 44-12 के अंतर से जीत हासिल की, सुकन्या समृद्वि वाहिनी की कनिका ने 18 पाॅईन्ट हासिल कर सुकन्या समृद्धि को फाईनल में पहुचाया। कनिका ने अपने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर दर्शको को अपने खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज मैच के मध्यान्तर में डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर एलईडी पर डोक्यूमेन्ट्री दिखाते हुए खचा-खच भरी दर्शक दीर्घा में से डा. अम्बेडकर से संबंधित सवाल पुछे गये, जिसमे भीमराव अम्बेडकर के पंचतीर्थो के निर्माण नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कहा कराए जा रहे है के सवाल पर दर्शको मे काफी उत्साह दिखा, जिसका सुरेन्द्र वर्णवाल द्वारा सही जवाब दिया गया इसके अलावा दीपक सिंह, प्रताप, व छोटे बालक कावेश कुमावत पूछे गये सवालो के सही जबाव दिये गये जिस पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मैच में मुख्य अतिथि आईएएस रोली सिंह मेडम, राजस्व मण्डल के चैयरमैन श्री श्रीनिवासन जी, विनित लौहिया जी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर की उपनिदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, उपस्थित थे।
आईएएस रोली सिंह व चैयरमैन श्रीनिवासन ने मंत्री भदेल के द्वारा आयोजित महिला आधारित बास्केटबाल कार्यक्रम कराने के लिए आभार प्रकट किया।
द्वितीय मैच उपहार वाहिनी वर्सेस राजश्री वाहिनी के बीच खेला गया। दोनो टीमो के मध्य बहुत ही शानदार मुकाबला रहा , एक समय पर राजश्री वाहिनी ने मैच पर बडत बना ली थी परंतु अंतराष्टीय खिलाडी कमलेश ने शानदर पदर्शन कर 22 पाइंट की लीड बनाकर उपहार वाहिनी को फाइनल में प्रवेश कराया। कमलेश ने अकेले 43 बास्केट किये। राजश्री वाहिनी की पूनम ने 21 पाइंट अर्जित किए। उपहार वाहिनी वर्सेज राजश्री वाहिनी का स्कोर 50-28 रहा।
द्वितीय मैच में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आरती डोगरा जी, गोपाल जी चैयल उपस्थित थे।
पानी में धुल मैच का सेमीफाइनल से आज प्रातः 6 बजे अमृता हाट वर्सेज भामाशाह वाहिनी व पालनहार वर्सेज राजश्री वाहिनी का मुकाबला प्रातः 7 बजे कराया गया जिसमें अमृता हाट ने बाजी मारी
अमृता हाट वर्सेज भामाशाह वाहिनी के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ जिसमे अमृता हाट वाहिनी ने मात्र 4 पाइंट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमृता हाट की महिमा ने 17 पाइंट दर्ज कर अमृता हाट की जीत में अहम किरदार निभाया, एक समय पर अमृता हाट पीछे चल रही थी परंतु महिमा ने आखिरी समय में लगातार 4 बास्केट कर अमृता हाट वाहिनी को मैच मे बढत दिलाई व जीत दर्ज कराई।
इसके पशचात प्रातः 7 बजे पालनहार व राजश्री वाहिनी के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे पालनहार ने जीत अर्जित की परंतु पाइंट टेबल के कारण राजश्री वाहिनी को फाइनल मे प्रवेश दिया गया। यह मुकाबला काफी टक्कर का रहा 40-38 के स्कोर से पालनहार वाहिनी ने जीत दर्ज की। जिसमें हर्षिता ने 26 बास्केट कर वाहिनी को जीत दर्ज कराई। राजश्री वाहिनी की पूणम ने 26 बास्केट कर मैच मे संघर्ष किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र्म के साथ रोमांचक फ़ाइनल आज

आज सायं 5 बजे डा भीमराव अम्बेडकर बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चंद्रवरदाई खेल मैदान मे उपहार वाहिनी वर्सेज सुकन्या समृद्धि के बीच खेला जाएगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्रीचंद कृपालनी, माननीय मंत्री स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग राजस्थान सरकार, कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी, उच्च तकनीकी, संस्कृत शिक्षा एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन शर्मा, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, राजस्थान रहेगी।

error: Content is protected !!