प्रबंध निदेशक भामू द्वारा मुख्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिषा निर्देष

अजमेर, 01 जुलाई। प्रबन्ध निदेषक श्री बी.एम. भामु के द्वारा मुख्यालय के तृतीय तल के लेखा शाखा में आग लगने से हुए नुकसान और इस हादसे को एक बुरे सपने की तरह भुलकर सभी को मिलकर समस्त मुख्यालय के सफाई व्यवस्था में एक दुसरे का सहयोग करंे और कल के हादसे में सभी कर्मचारियों द्वारा किये गये सहयोग के लिए उनकी सराहना की और साथ ही दिषा निर्देष दिए गए कि तृतीय तल की जिन शाखाओं में मरम्मत का कार्य होना है उनकी वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाए और 2 जुलाई से कार्यालय में सभी कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिये जायें।

प्रबन्ध निदेषक श्री बी.एम. भामु ने बताया कि हादसे के बाद तृतीय तल की मरम्मत हेतु कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें अधीक्षण अभियन्ता (सिवील), अधीक्षण अभियन्ता (एमएम), अधीक्षण अभियन्ता (आई एण्ड एस) तथा वरिष्ठ लेखाधिकारी (सीपीसी) जो कि मरम्मत कार्य को अतिषीघ्र कराने हेतु कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!